CBSE 12th Result 2020: सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक, इन स्टेप्स का करें फोलो

CBSE class 12th Result 2020: सीबीएसई 12वीं परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। छात्र cbseresults.nic.in पर इस स्टेप्स को फोलो कर आसानी से अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

CBSE 12th result 2020 declared, how to check, follow these steps
सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक, जानें स्टेप्स  |  तस्वीर साभार: BCCL
मुख्य बातें
  • केंद्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए हैं
  • लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों की तुलना में 5.96% अधिक रहा
  • कुल पास प्रतिशत 88.78 रहा जो पिछले साल से 5.38% ज्यादा है

CBSE 12th Result 2020: केंद्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE बोर्ड)  ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। इस बार कुल 88.78% परीक्षार्थियों को बाजी मारी है। छात्र अपना रिज्लट देखने के लिए बेताब होगें। आप अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in या cbse.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। डिजीलॉकर ऐप (Digilocker App) के माध्यम से उपलब्ध होने के बाद छात्र अपनी मार्कशीट एक्सेस कर सकते हैं। छात्रों से अपील की गई है कि वे ये ऐप डाउनलोड कर लें और मार्कशीट एक्सेस करने के लिए उस पर रजिस्टर करें। छात्र यहां इस तरीके से अपना रिजल्ट देख सकते हैं जानिए स्टेप बाय स्टेप।

CBSE 12th Result 2020: कैसे चैक करें अपना रिजल्ट,  छात्र सीबीएसई रिजल्ट 2020 देखने के लिए यहां दिए गए स्टेप्स का पालन करें- 

STEP 1: सबसे पहले cbseresults.nic.in या cbse.nic.in आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं

STEP 2: फिर सीबीएसई रिजल्ट पर जाकर क्लिक करें

STEP 3: इसके बाद अपनी एग्जाम डिटेल्स जैसे रोल नंबर और बर्थ डेट इंटर करें

STEP 4: सभी डिटेल्स देने के बाद 12वीं के लिए अपना सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट देखें

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सोमवार (13 जून) को 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित किए।  मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियान निशंक ने इसकी जानकारी देते हुए ट्वीट किया कि छात्र परीक्षा परिणाम वेबसाइट पर देख सकते हैं। उन्होंने परीक्षार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि स्वास्थ्य एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

इस बार भी लड़कियों ने लड़कों से बाजी मारी। लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों की तुलना में 5.96% अधिक रहा। सीबीएसई द्वारा जारी बयान के अनुसार, इस वर्ष 12वीं कक्षा में परीक्षार्थियों का कुल पास प्रतिशत 88.78 रहा जो पिछले साल से 5.38% ज्यादा है। 2019 में कुल पास प्रतिशत 83.40 रहा था। इस साल भी लड़कियों ने लड़कों से बाजी मारी है। जहां लड़कियों का पास प्रतिशत 92.15 रहा, वहीं लड़कों का पास प्रतिशत 86.19 रहा। लड़कों के मुकाबले लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 5.96% अधिक है। ट्रांसजेंडर का पास प्रतिशत 66.67% है।

अगली खबर