CBSE Class 10, 12 Term 1 Result 2021-22: बोर्ड परीक्षाएं खत्म, जानें कब आ रहे हैं सीबीएसई टर्म 1 बोर्ड परीक्षा परिणाम

एजुकेशन
नीलाक्ष सिंह
Updated Jan 03, 2022 | 15:35 IST

CBSE Class 10, 12 Term 1 Exam Result 2021-22 Date: सीबीएसई कक्षा 10, 12 टर्म 1 परीक्षाएं खत्म हो चुकी हैं, अब स्टूडेंटस रिजल्ट के इंतजार में होंगे, यहां देखें कब तक जारी किए जा सकते हैं परिणाम...

cbse class 10 term 1 result, cbse class 10 term 1 result  news, cbse class 10 term 1 result update
CBSE: बोर्ड परीक्षाएं खत्म, यहां देखें कब आ रहे हैं परिणाम 
मुख्य बातें
  • केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई द्वारा मुख्य विषयों की परीक्षाएं खत्म
  • एक रिपोर्ट के अनुसार, 10 जनवरी तक आएगा परिणाम
  • टर्म1 परीक्षा परिणाम के बाद आएगी टर्म 2 परीक्षा के लिए डेट शीट

CBSE Class 10, 12 Term 1 Exam Result 2021-22 Date: Central Board of Secondary Education, CBSE Class 10, 12 Term 1 Result 2022 का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए जल्द ही खुशखबरी आने वाली है। जैसा कि पता है कि CBSE Class 10 term 1 board exam 11 दिसंबर को खत्म हो गए, जबकि CBSE Class 12 term 1 board exam 22 दिसंबर को खत्म हो गए हैं, हालांकि अभी 29 दिसंबर तक​ कुछ व्यावसायिक विषयों की परीक्षा चलेंगी। यही वजह है ​रिजल्ट जनवरी में आने की बात कही जा रही है।

CBSE Class 10, 12 Term 1 Exam Result -  कहां तक बढ़ा प्रोसेस

चूंकि पहली बार CBSE एमसीक्यू आधारित पेपर का आयोजन कर रहा है, ऐसे में सूत्रों की मानें की तों साथ ही साथ परीक्षाओं का आकलन भी किया जा रहा है। बोर्ड ने आंतरिक परीक्षा का डेटा एकत्र करना और परिणामों को समेटना शुरू कर दिया है।

CBSE Class 10, 12 Term 1 Result 2021 Live: Check here

CBSE Class 10, 12 Term 1 Exam Result Date - किस तारीख को आएगा रिजल्ट

परिणाम कब तक जारी किया जाएगा, बोर्ड ने cbse class 10 term 1 result की तारीख साझा नहीं की है। लेकिन जिस तरह से परिणामों पर काम किया जा रहा है, इस हिसाब से कहा जा सकता है कि 29 दिसंबर को व्यावसायिक विषयों की परीक्षा खत्म होने के बाद अगले 15 दिन में CBSE Class 10, 12 Term 1 Result जारी कर दिया जाएगा। यदि ऐसा हुआ तो आप 10 जनवरी तक परिणाम देख सकेंगे।

CBSE Class 10, 12 Exam Result  - टर्म 2 पर करें फोकस

जिन छात्र या छात्राओं की परीक्षाएं खत्म हो चुकी हैं वे कुछ दिन ​रिलैक्स होने के बाद CBSE Class 10, 12 Term 2 Exam पर फोकस करना शुरू कर दें, क्योंकि टर्म 1 के बाद मार्कशीट जारी नहीं की जाएगी, लेकिन टर्म 2 परीक्षा के बाद मार्कशीट जारी होगी। जैसा कि कुछ समय पहले CBSE ने जानकारी दी थी कि टर्म 2 परीक्षा एमसीक्यू आधारित नहीं होगी, यह subjective हो सकती है। लेकिन सीबीएसई ने भी कहा था कि यदि मा​हौल अनुचित रहा तो समय को देखते हुए फाइनल निर्णय लिया जाएगा।

CBSE Class 10, 12 Term 2 Exam - मई जून में हो सकती है परीक्षा

टर्म1 परीक्षा के बाद पांच से छह माह का गैप लिया जाएगा, इस हिसाब से मई जून तक परीक्षा होने की उम्मीद है, साथ ही यह भी बता दें, कि यदि परीक्षा subjective हुई तो यह दो घंटे की अवधि के लिए हो सकती है, और इसमें कुछ सवाल एमसीक्यू फॉर्मेट के होंगे। cbse class 10 term 1 result 2021-22 के बाद ही टर्म 2 परीक्षा के लिए डेट शीट जारी की जाएगी।

अगली खबर