CBSE Class 10, 12 result 2021: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) जल्द कक्षा 10 और 12वीं के टर्म 1 के रिजल्ट जारी कर सकता है। माना जा रहा है कि फरवरी में इसे घोषित किया जा सकता है। परिणाम सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। परीक्षार्थी जरूरी क्रेडेंशियल भरकर लॉग इन करके इसे डाउनलोड कर सकेंगे। टर्म 1 बोर्ड परीक्षा में इस बार स्टूडेंटों को प्रत्येक विषय के लिए अंक दिए जाएंगे ऐसे में वे स्कोरकार्ड चेक कर सकेंगे।
अभी तक बोर्ड की ओर से परीक्षा परिणाम तारीख को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो सीबीएसई बोर्ड के नतीजे फरवरी के पहले सप्ताह में आने की संभावना है। छात्र नतीजे cbse.gov.in और cisce.org पर जा सकेंगे। स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए वे अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म्स जैसे, डिजिलॉकर ऐप या वेबसाइट, उमंग ऐप या एसएमएस आदि माध्यम का उपयोग कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए परीक्षार्थियों के पास रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ, स्कूल नंबर आदि की जानकारी होनी चाहिए।
कैसे चेक करें रिजल्ट?
परिणाम में ये चीजें होंगी शामिल