Central Board of Secondary Education, CBSE Board Exams 2023 जल्द ही आधिकारिक साइट पर फ्लैश हो जाएगी, बता दें, जो स्टूडेंट्स 2023 में सीबीएसई 10वीं या 12वीं बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले हैं, वे यहां से सीबीएसई 2023 डेट शीट की अस्थाई जानकारी देख सकते हैं। रिपोर्ट के अनुसार, इस बार सीबीएसई फरवरी 2023 में कक्षा 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा का आयोजन शुरू कर सकता है, जल्द ही डिटेल में टाइम टेबल cbse.gov.in पर अपलोड कर दिया जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार, सीबीएसई ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2023 की तारीखों के संबंध में संबद्ध स्कूलों को नोटिस भेजा है यानी कक्षा 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले बच्चों के लिए जल्द ही अपडेट आधिकारिक साइट पर होने की संभावना है। एक बार डेटशीट जारी होने के बाद आप ऊपर दी गई साइट के अलावा cbseacademic.nic.in से भी जानकारी देख सकेंगे।
हालांकि बोर्ड ने खुद से कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन अस्थाई जानकारी के अनुसार, पूरी डेट शीट तैयार हो गई है, जिसे जल्द ही cbse.gov.in पर जारी किया जाएगा।
मूल्यांकन कार्य की भी होगी व्यवस्था
सीबीएसई 10वीं या 12वीं में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स जरूर ध्यान दें, बोर्ड परीक्षा होने के बाद मूल्यांकन कार्य की भी व्यवस्था की जाएगी व परीक्षा के दौरान स्कूलों को अपने परिसर में भवन निर्माण कार्य नहीं होने देना है। साथ ही यह भी पता चला है कि सीबीएसई रिजल्ट को जारी करने में देरी नहीं करेगा और परीक्षा समापन के अगले माह तक रिजल्ट जारी कर देगा।
जारी हो चुका है सैंपल पेपर
सीबीएसई के साथ साथ सीआईएससीई बोर्ड ने भी विषयवार कक्षा 10 और कक्षा 12 के सैंपल पेपर जारी कर दिए हैं। सीबीएसई बोर्ड 2023 सैंपल पेपर्स के अलावा, सभी विषयों के लिए मार्किंग स्कीम भी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। 1 जनवरी 2023 से सीबीएसई 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं आयोजित करेगा। इन परीक्षाओं के खत्म होने के बाद अगले माह यानी फरवरी से लिखित परीक्षा का आयोजन शुरू किया जा सकता है।