CBSE Class 12 Business Studies Exam Analysis 2021-22: सीबीएसई बोर्ड से क्लास 12वीं का एग्जाम दे रहे छात्रों के लिए बिजनेस स्टडीज एनालिसिस कॉपी तैयार है। बता दें सीबीएसई क्लास 12वीं छात्रों ने आज बिजनेस स्टडीज का पेपर दिया था, जिसका आयोजन सुबह 11:30 बजे से शुरू हुआ और दोपहर 1 बजे खत्म हो गया।
CBSE Class 12 Business Studies Answer Key 2021-22 released: check here
पेपर खत्म होते ही कुछ छात्रों से बातचीत करने के बाद एनालिसिस कॉपी तैयार की गई है, साथ ही यह भी बताया गया है कि छात्रों और शिक्षकों के अनुसार, पेपर का स्तर क्या था।
टाइम्स नाउ नवभारत ने आपको पहले ही बिजनेस स्टडीज के लिए सैंपर पेपर और मार्किंग स्कीम प्रोवाइड करा दी थी, ताकि छात्र पेपर देने से पहले समझ पाएं कि पेपर कैसा होगा।
सेंट फ्रांसिस स्कूल, इंदिरापुरम गाजियाबाद की छात्रा प्रिशिता पांडे के अनुसार, पेपर आसान और स्कोरिंग था, खास बात यह रही कक्षा के सभी छात्रों ने समय रहते पेपर कम्प्लीट कर लिया।
उन्होंने आगे बताया कि सेक्शन ए और सी की अपेक्षा उन्हें सेक्शन बी कुछ परेशानी हुई, लेकिन ओवरआल पेपर सरल और अच्छा था। आगे उन्होंने यह भी बताया बिजनेस स्टडीज का यह पेपर सैंपल पेपर से मिलता जुलता था, जिससे काफी मदद मिली।
प्रश्न पत्र से छात्र काफी हद तक संतुष्ट दिखे। दोपहर 1 बजे के बाद छात्रों से बातचीत करने पर पता चला कि पेपर इंग्लिश की तरह कठिन नहीं था। छात्रों के अनुसार पेपर तय समय सीमा में किया जा सकता था।
कुछ छात्रों ने कहा कि पेपर लंबा था, लेकिन प्लानिंग से करने पर पूरा किया जा सकता था।
एक अन्य छात्रा के अनुसार, पेपर अच्छा था, लेकिन सेक्शन बी में थोड़ा ज्यादा समय लग गया।
कुछ छात्रों ने बताया कि कुछ सवाल ऐसे भी थे जिनमें एक से अधिक सही विकल्प थे।
कुछ के अनुसार, वास्तव में कुछ सवाल भ्रमित करने वाले थे। कम से कम तीन प्रश्नों में एक से अधिक विकल्प लग रहे थे।
एक अन्य छात्र ने साझा किया कि पेपर इतने समय में पूरा करना मुश्किल था, लेकिन ओवरआल इसे कठिन नहीं कहा जा सकता।
शिक्षक ने क्या कहा
पेपर सिंपल था, वहीं दूसरे ने कम से कम 2 प्रश्नों की ओर इशारा किया, जिनमें कई सही विकल्प थे। खैर अब आंसर-की आ चुकी है, स्टूडेंट्स उपरोक्त लिंक से चेक कर सकते हैं।
कुल मिलाकर पेपर औसतन था और ज्यादातर सवाल सीधे तरीके से पूछे गए थे। शिक्षकों का मानना है कि स्टूडेंट्स कम स कम 20 - 25 प्रश्नों को सही-सही नंबर प्राप्त करने में सक्षम होंगे।
ध्यान रहें - छात्रों से बातचीत के आधार पर कटेंट तैयार किया गया है।
बता दें, Class XII Business Studies पेपर में 3 सेक्शन थे।
क्लास 12 टर्म 1 बोर्ड एग्जाम का यह पांचवा पेपर है, इससे पहले cbse sociology, cbse english, cbse maths और cbse Physical Education का आयोजन हो चुका है। 90 मिनट के इस पेपर (Business Studies) का रिव्यू देखने के लिए उपरोक्त लिंक को क्लिक करें।