CBSE Class 12 Chemistry Exam Analysis 2021-22: यहां चेक करें केमिस्ट्री पेपर एनालिसिस और आंसर-की

एजुकेशन
नीलाक्ष सिंह
Updated Dec 14, 2021 | 13:43 IST

CBSE Class 12 Chemistry Exam Analysis, Answer Key 2021-22 Download: The Central Board of Secondary Education (CBSE) ने आज क्लास 12 केमिस्ट्री पेपर का आयोजन किया। जो छात्र स्टूडेंट्स रिस्पॉन्स के साथ टीचर्स की राय और एक्सपर्ट रिव्यू देखना चाहते हैं उनके लिए एनालिसिस कॉपी तैयार है...

cbse Class 12 Chemistry paper analysis
चेक करें केमिस्ट्री पेपर एनालिसिस (i-stock) 
मुख्य बातें
  • सीबीएसई ने किया क्लास 12 स्टूडेंट्स के लिए केमिस्ट्री पेपर का आयोजन
  • केमिस्ट्री पेपर एनालिसिस कॉपी तैयार, बच्चों ने बताया टफ
  • अब क्लास 12 इकोनॉमिक्स का होगा पेपर

CBSE Class 12 Chemistry Exam Analysis, Answer Key 2021-22: क्लास 12 छात्रों के लिए आज केमिस्ट्री पेपर था, जिसे Central Board of Secondary Education (CBSE) द्वारा सुबह 11:30 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित किया गया। अब छात्र यहां cbse class 12 chemistry पेपर के लिए एनालिसिस चेक कर सकते हैं। साथ ही स्टूडेंट्स यहां जान सकेंगे पेपर का स्तर क्या था, टीसर्च का क्या मानना है व स्टूेडेंट्स की क्या राय है।

CBSE Answer Key Class 12 Chemistry Term 1 Exam 2021: Check here

CBSE Class 12 Chemistry Exam 2021: Question Paper review, student reactions and Teacher statement

सबसे पहले जानें स्टूडेंट्स रिस्पॉन्स

पेपर खत्म होते ही कुछ छात्रों से फोन पर बातचीत करने के बाद निम्नलिखित स्टूडेंट्स रिस्पॉन्स पता चले हैं-

SGMS ALIPUR, दिल्ली की छात्रा नैना झा कहती हैं कि CBSE Chemistry थीक था, उन्होंने बताया कि सैंपल पेपर के अभ्यास ने मदद की।

समय पर्याप्त था? इस पर सभी नैना व उनके क्लास के छात्रों का कहना था कि हां, समय पर्याप्त था बल्कि क्लास के सभी लोगों ने समय से काफी पहले पेपर कर लिया था। यह पूरी तरह से राहत देने वाला पेपर था।

सैंपल पेपर ने क्या मदद की? सैंपल पेपर के अभ्यास से काफी मदद मिली, यह पूरी तरह से ईजी था या मीडियम, लेकिन किसी भी एंगल से कठिन नहीं था। 

एमसीक्यू फॉर्मेट का अनुभव? सवाल आने पर पूरे नंबर मिलते हैं जबकि न आने पर पूरे कट भी जाते हैं।

आगे जब यह पूछा गया कि क्या पेपर ईजी, मीडियम या हार्ड में कैसा था, तो पता चला कि 'पेपर मीडियम था'

इसी स्कूल की एक छात्रा (खुशी मेहता) के अनुसार, पेपर अनुमान से अच्छा था। पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे कि सीबीएसई केमिस्ट्री मीडियम टफ या टफ होगा। लेकिन ओवरआल पेपर अच्छा था, समय से पहले कर सकने वाला था। उन्होंने पेपर को ऐवरेज बताया।

छात्रों से पता चला आज उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हुई, और कोई सेक्शन खास कठिन भी नहीं था। इसके अलावा फिजिक्स पेपर की तरह आज किसी सवाल से भ्र​मित भी नहीं किया।

Watch CBSE Class 12 Chemistry Answer Key

शिक्षकों ने क्या कहा

शिक्षकों का मान्ना था कि पेपर टफ नहीं था बल्कि स्कोरिंग था, अच्छी तैयारी करने वालों छात्र इस विषय में 90 प्रतिशत के आसपास नंबर लाने में समक्ष होंगे।

इस प्रारूप में था पेपर

  • प्रश्न पत्र में तीन सेक्शन होते थे, सेक्शन ए में 25 प्रश्न थे, इनमें से कोई भी 20 प्रश्न हल करने थे।
  • सेक्शन बी में 24 प्रश्न थे, जिनमें से कोई भी 20 प्रश्न हल करने थे।
  • सेक्शन सी में 6 प्रश्न थे, जिनमें से कोई 5 प्रश्न हल करने थे।
  • सभी प्रश्नों के अंक समान थे और कोई नकारात्मक अंकन नहीं थे।

एक्सपर्ट के अनुसार, चूंकि सारे के सारे प्रश्न हल नहीं करने थे, इस लिहाज से छात्रों के सामने सवालो का चुनाव करने का विकल्प था। प्रश्न के कठिनाई स्तर की भी बात करें, तो इन्हें टफ की जगह बैलेंस्ड लेवल में रखा जा सकता है।

अगली खबर