CBSE Class 12 Economics Exam Analysis 2021: यहां चेक करें इकोनॉमिक्स पेपर एनालिसिस और आंसर-की

एजुकेशन
नीलाक्ष सिंह
Updated Dec 15, 2021 | 14:19 IST

CBSE Class 12 Economics Exam Analysis, Answer Key 2021-22: सीबीएसई बोर्ड से क्लास 12 छात्रों का आज इकोनॉमिक्स का पेपर था, जो कि दोपहर 1 बजे खत्म हो चुका है, अब छात्र यहां एनालिसिस कॉपी चेक कर सकते हैं... 

cbse Class 12 Economics analysis copy
चेक करें इकोनॉमिक्स पेपर एनालिसिस (i-stock) 
मुख्य बातें
  • CBSE द्वारा आज यानी 15 दिसंबर को Economics Paper का आयोजन किया गया।
  • CBSE कक्षा 12 के छात्र अब यहां एग्जाम एनालिसिस कॉपी चेक कर सकते हैं।
  • CBSE बोर्ड के छात्रों का अगला पेपर हिंदी को होगा

CBSE Class 12 Economics Exam Analysis, Answer Key 2021-22: क्लास 12 छात्रों ने आज इकोनॉमिक्स पेपर दिया, Central Board of Secondary Education (CBSE) द्वारा सुबह 11:30 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित इस परीक्षा की एनालि​सिस कॉपी तैयार हो चुकी है। छात्र यहां देख सकेंगे कि एग्जाम को लेकर स्टूडेंट्स की क्या राय रही, टीचर्स ने क्या कहा और एक्सपर्ट द्वारा ओवरआल कैसा रहा पेपर।

CBSE Class 12 Economics Answer Key 2021-22: Check here

पहले चेक करें स्टूडेंट्स ने क्या कहा

स्टूडेंट्स रिस्पॉन्स निम्नलिखित हैं-

सेंट फ्रांसिस स्कूल, इंदिरापुरम गाजियाबाद की छात्रा प्रिशिता पांडे के अनुसार CBSE Economics अच्छा पेपर आया था, किसी सेक्शन से कोई खास परेशानी नहीं हुई।

क्लास के अन्य लोगों से बातचीत से पता चला कि लगभग सभी ने पेपर समय रहते ही पूरा कर लिया था, जिससे अनमान लगाया जा सकता है कि पेपर बहुत कठिन नहीं था।

छात्रों से फोन पर हुई बातचीत के आधार पर पता चला है कि सीबीएसई कक्षा 12 के अर्थशास्त्र के प्रश्न पत्र को 'कुछ मुश्किल सवालों' के साथ मध्यम कहा जा सकता है। छात्रों ने बताया कि अधिकांश प्रश्न सीधे थे और जिन छात्रों ने एनसीईआरटी किताबों को अच्छे से पढ़ा वे इसमें बहुत अच्छे नंबर स्कोर कर सकते हैं। 

एक छात्र ने कहा पेपर अच्छा था और आसान भी। कुछ प्रश्न थे जो मुश्किल थे लेकिन इकोनॉमिक्स में इतना चलता है।

परीक्षा में बैठने वाले एक अन्य छात्र ने कहा कि पेपर 'आसान लेकिन थोड़ा मुश्किल था। कुल मिलाकर से मीडियम कहा जा सकता है।

शिक्षकों ने क्या कहा?
शिक्षकों ने कहा कुछ छात्रों के लिए पेपर थोड़ा मुश्किल रहा होगा, लेकिन "जिन छात्रों ने प्रश्न पत्र को ध्यान से पढ़ा होगा वे अच्छा स्कोर करने में सक्षम होंगे। छात्रों को कुल 40 अंकों के लिए 60 में से 50 प्रश्नों का प्रयास करना था। मेरे अनुसार, छात्र 35 अंक से ऊपर स्कोर करने में सक्षम हो सकते हैं।

छात्रों से किए गए कॉमन सवाल जवाब

सैंपल पेपर कितना हद तक मदद कर रहा है? जाहिर है सैंपल पेपर खुद सीबीएसई निकाल रही है इससे पैर्टन तो पूरा का पूरा मैच होता है, इसके अलावा कई बार टॉपिक्स भी एक ही होते हैं भले सवालों का दूसरे तरह से पूछा जाए।

आप इसे ईजी, मीडियम या ​हार्ड किस कैटेगरी में रखना चाहेंगे? ज्यादातर छात्रों ने इसे या तो ईजी या तो मीडियम बोला, लेकिन हार्ड किसी छात्र ने नहीं कहा।

लेकिन ओवरआल पेपर अच्छा था, समय से पहले कर सकने वाला था। उन्होंने पेपर को ऐवरेज बताया।

Watch CBSE Class 12 Economics Exam Analysis, Answer Key here

छात्रों के अनुसार पेपर का प्रारूप

  • 1. इस पेपर में कुल 60 प्रश्न थे, जिनमें से 50 प्रश्नों को हल करना था।

  • 2. यह पेपर तीन खंडों में विभाजित था:

  • खंड ए - इसमें 24 प्रश्न थे। कोई 20 प्रश्न हल करने थे

  • खंड बी - इसमें 24 प्रश्न थे। कोई 20 प्रश्न हल करने थे

  • खंड सी - इसमें 12 प्रश्न थे। कोई भी 10 प्रश्न हल करने थे

सभी प्रश्नों के अंक समान थे और पूरे पेपर में निगेटिव मार्किंग नहीं हो रही है।

स्पष्टीकरण: उत्तर इस विषय को पढ़ाने में वर्षों का अनुभव रखने वाले विशेषज्ञों द्वारा प्रदान किए गए हैं। टाइम्स नाउ नवभारत इन answer key की सटीकता की कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है। ये जवाब केवल संदर्भ के रूप में दिए गए हैं।

अगली खबर