CBSE Class 12 Physical Education Term 1 Exam Analysis 2021-22: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई ने 7 दिसंबर, 2021 को कक्षा 12 के छात्रों के लिए शारीरिक शिक्षा यानी physical education paper का आयोजन किया है। यह परीक्षा भी बाकी परीक्षाओं की तरह अपने निर्धारित समय सुबह 11:30 बजे से शुरू होकर दोपहर 1 बजे खत्म हो गई थी। इसके बाद हमारी टीम मेंबर कुछ छात्रों से बात करके आपके लिए एनालिसिस कॉपी लाए हैं। यहां आप छात्रों की प्रतिक्रिया के साथ शिक्षकों के स्टेटमेंट भी जान पाएंगे।
CBSE Class 12 Physical Education Answer Key 2021-22: download from here
चूंकि आज केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से physical education का आयोजन किया गया, इसलिए यहां आपके लिए सैंपल पेपर के साथ-साथ एनालिसिस कॉपी तैयारी की गई है, जो कि छात्रों से बातचीत पर आधारित है। आप भी देखिए कितना सहमत है अन्य छात्रों की प्रतिक्रिया से।
गौरतलब शैक्षणिक वर्ष 2021-2022 से, सीबीएसई दो-टर्म में बोर्ड-परीक्षा का आयोजन कर रहा है। पैटर्न, और छात्रों को नए प्रारूप से परिचित कराने के लिए, Central Board of Secondary Education, CBSE सैंपल पेपर भी जारी कर रहा है।
छात्र (नैना झा, एसजीएमएस अलिपुर, दिल्ली)के अनुसार, पेपर ज्यादा टफ नहीं था, देखा जाए तो स्कोरिंग था। उनके अनुसार, पेपर में पूछे गए सवाल सीधे व सपाट थे।
क्या समय कम पड़ा? इसके जवाब में उन्होंने आंसर किया कि क्लास में लगभग सभी स्टूडेंट्स ने समय से पहले ही पेपर कर लिया था।
इस लिहाज से हम कह सकते हैं कि पेपर कठिन नहीं था और स्कोर करने में यह एक बड़ी भूमिका निभा सकता है।
कुछ छात्रों के अनुसार, शारीरिक शिक्षा का पेपर उम्मीद के मुताबिक आसान था। ''अब तक का सबसे आसान और तेज पेपर था। एमसीक्यू इतने आसान थे, मुझे लगता है कि मैंने 40 मिनट या उससे भी ज्यादा समय में पेपर पूरा कर लिया।''
एक अन्य छात्र की प्रतिक्रिया के अनुसार, ''मेरे और मेरे सारे दोस्तों को पेपर आसान लगा। कई लोग कम से कम 40 प्रश्नों के सही होने की उम्मीद कर रहे हैं।''
शिक्षकों की राय भी जानें
शिक्षकों की राय भी स्टूडेंटस से मिलती जुलती थी। फीडबैक के अनुसार पेपर 'आसान और अपेक्षित' था। “एक छात्र के अच्छा नहीं करने का एकमात्र कारण यह होगा कि उन्होंने पेपर को ठीक से नहीं पढ़ा है। पेपर आसान था और छात्रों को अच्छा स्कोर करने में मदद करेगा।''
छात्रों से पूछने पर क्या पेपर का स्तर आसान था, मीडियम या कठिन, इसके जवाब में ज्यादातर छात्रों का कहना था कि पेपर स्कोरिंग के साथ साथ राहत देने वाला था। कुल मिलाकर इसे आसान कहा जा सकता है। पेपर में कुल 3 सेक्शन थे और तीनों में ही कोई खास परेशानी नहीं हुई।
पेपर के बारें में जानें