CBSE Class 12th Result 2022 Declared on www.cbse.gov.in, cbseresults.nic.in, parikshasangam.cbse.gov.in, digilocker.gov.in: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानि CBSE ने आज कक्षा 12वीं की परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए। बोर्ड के मुताबिक इस बार परीक्षा में 33 हजार से अधिक छात्रों ने 95 प्रतिशत से अधिक और 1.34 लाख 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं। सीबीएसई का कहना है। परीक्षा में 94.54% छात्राएं और 91.25% छात्र पास हुए हैं। सीबीएसई कक्षा 12 का परिणाम वेबसाइटों- cbse.gov.in, results.cbse.nic.in पर उपलब्ध है। इससे पहले शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पहले कहा था कि सीबीएसई बोर्ड का परिणाम तय कार्यक्रम के अनुसार जारी किया जाएगा और इसमें कोई देरी नहीं होगी।
CBSE 12th Result 2022 Direct Link
जो छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए हैं और 2022 में सीबीएसई के परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, वह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से अपना परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं जिसके लिए आपको निम्न स्टेप्स फॉलो करने होंगे-
CBSE 12th Result 2022: घोषित हुए सीबीएसई बोर्ड 12वीं के परिणाम, यहां से डाउनलोड करें मार्कशीट
इसके अलावा आप डिजिलॉकर ऐप के जरिए भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं जिसके लिए आपको Google PlayStore (Android के लिए) या ऐप स्टोर (iOS के लिए) से DigiLocker ऐप इंस्टॉल करना होगा और फिर ये स्टेप्स फॉलो करने होंगे-
बोर्ड ने छात्रों की सहूलियत के लिए वेबसाइट के साथ- साथ एसएमएस से भी रिजल्ट देखने की सुविधा प्रदान की है। जिसके लिए आपको अपने मोबाइल पर cbse10/12 स्पेस rollno स्पेस admitcardID फॉर्मेट में एक मैसेज टाइप करना होगा इसे 7738299899 पर भेजना होगा। परिणाम आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।