CBSE CTET Admit Card 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) जल्द ही केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर सकता है। सीबीएसई द्वारा जारी सीटीईटी इनफॉर्मेशन बुलेटिन के अनुसार, सीटीईटी ए़डमिट कार्ड दिसंबर 2021 के पहले सप्ताह में जारी किये जाएंगे। सीबीएसई सीटीईटी के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर उपलब्ध होंगे।
CTET Admit Card 2021: Check direct link to download hall tickets
दो पालियों में होनी है परीक्षा
BSE CTET 2021 परीक्षा 16 दिसंबर से 13 जनवरी 2022 तक दो पालियों में होनी है। पहली पाली सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। सीबीएसई 20 भाषाओं में सीटीईटी आयोजित करेगा।
परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) प्रारूप में होगी, कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होगी और प्रत्येक प्रश्न में एक अंक होगा। परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी और प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी में द्विभाषी होगा।
2 पेपर का आयोजन होगा
CTET 2021 परीक्षा के अंतर्गत 2 पेपर का आयोजन किया जाता है। पेपर I का आयोजन उनके लिए होता है जो कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों को पढ़ाने के इच्छुक हैं जबकि कक्षा 6 से 8वीं तक पढ़ाने के इच्छुक उम्मीदवारों को CTET पेपर II में भाग लेना व उत्तीर्ण करना होता है।
सीबीएसई सीटीईटी इनफॉर्मेशन बुलेटिन 2021 के अनुसार सीटीईटी 2021 का रिजल्ट 15 फरवरी 2022 को जारी किया जाएगा। परीक्षा पास करने वाले युवाओं का सीटीईटी सर्टिफिकेट (CTET certificate) ताउम्र वैलिड रहेगा।
ऐसे करें सीटेट एडमिट कार्ड डाउनलोड CBSE CTET 2021 Admit Card download
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि सीटीईटी एडमिट कार्ड जल्द से जल्द पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट के अलावा timesnowhindi.com/education पर विजिट कर सकते हैं।