CBSE CTET 2021: सीटीईटी आवेदन की लास्ट डेट नजदीक, आवेदन का आखिरी मौका-जानिए जरूरी बातें

CTET 2021 Notification, Registration, Application Form: सीटीईटी के लिए आवेदन का अंतिम तिथि आ चुकी है। यहां जानिए इस परीक्षा से जुड़ी जरूरी बातें और महत्वपूर्ण तारीखें।

ctet registration form, ctet registration form 2021 ctet.nic.in
सीटीईटी आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक (Photo Credit - iStock) 
मुख्य बातें
  • सीटीईटी के लिए आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर करें आवेदन।
  • सीटीईटी आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर।
  • जानिए महत्वपूर्ण तिथियां और परीक्षा आवेदन से जुड़ी जरूरी बातें।

CTET 2021 Application: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 19 अक्टूबर को सीटीईटी आवेदन पत्र (एप्लिकेशन फॉर्म) 2021 भरने की प्रक्रिया समाप्त कर देगा। सभी उम्मीदवार जिन्होंने अभी तक सीटीईटी 2021 परीक्षा के लिए पंजीकरण नहीं किया है, वे सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in सीटीईटी पर जाकर ऐसा कर सकते हैं। सीटीईटी आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर है जोकि ई-चालान, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से होगा।

CTET 2021 परीक्षा पंजीकरण के लिए फीस के भुगतान का अंतिम सत्यापन बैंक द्वारा 21 अक्टूबर को किया जाएगा।

CTET 2021 Application Form Dates (सीटीईटी से जुड़ी तिथियां)

ईवेंट तारीख
CTET 2021 रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने की आरंभ और अंतिम तिथि 20 सितंबर से 19 अक्टूबर 2021
फीस भरने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर 2021
बैंक फीस फाइनल वेरिफिकेशन 20 अक्टूबर 2021
सीटीईटी 2021 के आवेदन में सुधार करने के लिए प्रारंभ और अंतिम तिथि 22 अक्टूबर से 28 अक्टूबर 2021

यदि कंफर्मेशन पेज नहीं आता तो क्या करें?

जिन उम्मीदवारों ने सीटीईटी 2021 आवेदन पत्र भर दिया है और फीस का भुगतान कर दिया है, लेकिन पुष्टि पृष्ठ  (कंफर्मेशन पेज) नहीं आता है, तो ऐसे मामले में उम्मीदवारों को 8 नवंबर से 17 नवंबर तक उप सचिव (सीटीईटी), सीबीएसई से संपर्क करना होगा।

17 नवंबर, 2021 तक फीस के भुगतान के प्रमाण की प्रति के साथ पत्र भेजना होगा। यदि भुगतान का तरीका ई-चालान है। जिनका कन्फर्मेशन पेज जनरेट नहीं हुआ है, वे सीटीईटी 2021 परीक्षा के उप सचिव से सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे के बीच इस पते पर संपर्क कर सकते हैं।

पता: उप सचिव (सीटीईटी), सीटीईटी यूनिट पीएस-I और -II, संस्थागत क्षेत्र, आईपी एक्सटेंशन, पटपड़गंज, दिल्ली-110092

सीटीईटी आवेदन पत्र 2021 से संबंधित महत्वपूर्ण बातें:

  • CTET 2021 आवेदन पत्र का भुगतान किया गया शुल्क वापस नहीं होगा।
  • उम्मीदवारों को सही ईमेल पता और मोबाइल नंबर प्रदान करना होगा क्योंकि इसी पर सभी जानकारियां प्राप्त होंगी।
  • भविष्य में उपयोग के लिए कंफर्मेशन पेज की कॉपी अपने पास रखें।

यह पहली बार है कि CTET परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की जाएगी और कई दिनों में कई सेशन में आयोजित की जाएगी।

अगली खबर