CTET July 2022 Notification, Application Form Date: Central Board of Secondary Education Central Teacher Eligibility Test July 2022 Notification जल्द ही जारी हो सकता है। शिक्षा विशेषज्ञों द्वारा अनुमान लगाया जा रहा है कि, सीबीएसई 15 मई तक सीटीईटी के लिए नोटिफिकेशन जारी कर सकता है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
नोटिफिकेशन जारी होते ही आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इस परीक्षा को क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवार केंद्रीय और राज्य के शिक्षक भर्ती में शामिल होने के योग्य माने जाते हैं। वहीं बिना सीटेट क्वालीफाई किए उम्मीदवार केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय में शिक्षक के पदों के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद उम्मीदवार नीचे दिए आसान स्टेप्स के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
Ctet Notification 2022 How to Check
Read More - जल्द जारी हो सकता है यूजीसी नेट एडमिट कार्ड, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड
Ctet Notification 2022 - लाखों की संख्या में उम्मीदवार लेते हैं हिस्सा
सीबीएसई हर साल जुलाई और दिसंबर में दो बार सीटीईटी परीक्षा आयोजित करता है। जुलाई सत्र के लिए मार्च में अधिसूचना जारी की जाती है, जबकि दूसरे सत्र यानी दिसंबर के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जाने वाला है। सीबीएसई इसके लिए दो पेपर आयोजित करता है। पेपर-1 उन लोगों के लिए होता है जो कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाना चाहते हैं, वहीं पेपर-2 कक्षा 6 से 8 तक पढ़ाने वाले अभ्यर्थियों के लिए होता होता है। वहीं ऐसे उम्मीदवार जो प्राइमरी और अपर प्राइमरी पढ़ाना चाहते हैं उन्हें पेपर-1 और पेपर-2 दोनों में बैठना अनिवार्य होता है।