सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2020 के लिए डेट शीट और टाइमटेबल जारी हो गया है। मानव संसाधन विकास मंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल पर सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं की समयसारिणी जारी की है। सीबीएसई की 10वीं 2020 की परीक्षाएं 1, 2, 10 और 15 जुलाई को होंगी। वहीं सीबीएसई 12वीं कक्षा के बिजनेस स्टडीज का पेपर 9 जुलाई को निर्धारित किया गया है। परीक्षाओं की पूरी सूची और नई तारीखें नीचे दी गई हैं।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं कोरोना वायरस की वजह से टाल दी गई थीं। सीबीएसई डेट शीट 2020 आज मानव संसाधन विकास मंत्री, रमेश पोखरियाल ने जारी कर इसकी पुष्टि की है। पहले डेट शीट 16 मई को जारी होने की उम्मीद थी, लेकिन 18 मई तक के लिए टाल दिया गया। नए टाइमटेबल में तारीखों के साथ विषयों की पूरी सूची और नई तारीख शीट सूचीबद्ध है। साथ ही टाइम टेबल आधिकारिक वेबसाइट websiet cbse.nic.in पर भी देख सकते हैं।
CBSE Date Sheet 2020