CBSE Class 10 Maths Term 2 Answer Key 2022: CBSE Class 10 Maths Term 2 Answer Key 2022: Central Board of Secondary Education (CBSE) ने आज यानी 5 मई, 2022 को Class 10 Maths term 2 परीक्षा का आयोजन किया। टर्म 2 परीक्षाएं सुबह 10:30 से शुरू होकर 12:30 बजे तक यानी दो घंटे के लिए आयोजित की जा रही हैं। जबकि टर्म 1 परीक्षाएं डेढ़ घंटे के लिए आयोजित की जा रही थीं, इस बार एक और बड़ा अंतर है कि टर्म 2 परीक्षाएं सब्जेक्टिव बेस्ड हैं जबकि टर्म 1 परीक्षाएं एमसीक्यू बेस्ड थी।
सीबीएसई बोर्ड से क्लास 10 के जिन छात्रों ने आज Mathematics Standard or Mathematics Basics में भाग लिया था, वे अब इस परीक्षा की आंसर की चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।
यह रही Class 10 Maths term 2 आंसर की
इस वीडियो से देखें Class 10 Maths term 2 आंसर की-
1. प्रश्न पत्र में 14 प्रश्न थे, जो 3 खंडों ए, बी, सी में बटे थे।
2. खंड ए में 2-2 अंकों के 6 प्रश्न थे।
3. खंड बी में 3-3 अंकों के 4 प्रश्न थे।
4. सेक्शन सी में 4 प्रश्न थे, जिनमें से प्रत्येक के 4 अंक निर्धारित थे। इसमें दो केस स्टडी सवाल भी शामिल था।
बता दें, 26 अप्रैल से टर्म 2 परीक्षाओं का आयोजन शुरू हो चुका है, हालांकि मेजर परीक्षाओं की शुरुआत 27 अप्रेल से हुई, जब अंग्रेजी पेपर का आयोजन किया गया था। इसके बाद 2 मई को होमसाइंस और आज मैथ्स का आयोजन किया गया।
Disclaimer: उत्तर इस विषय को पढ़ाने में वर्षों का अनुभव रखने वाले विशेषज्ञों द्वारा प्रदान किए गए हैं। टाइम्स नाउ नवभारत इन answer key की सटीकता की कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है। ये जवाब केवल संदर्भ के रूप में दिए गए हैं।