CBSE Result 2020 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं, जिसके बाद अब बुधवार (15 जुलाई) को सीबीएसई की 10वीं परीक्षा के रिजल्ट जारी किए जाएंगे। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने मंगलवार को ट्वीट कर इसकी पुष्टि की। परीक्षा परिणाम सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर ऑनलाइन जारी किए जाएंगे। छात्र डिजिलॉकर से अपना मार्कशीट भी डाउनलोड कर सकते हैं।
मार्कशीट और अंकपत्र पर हर बार कुछ संक्षिप्त अक्षर होते हैं, जिनके मायने होते हैं। इस बार कोरोना वायरस/लॉकडाउन के बीच काफी कुछ बदला है और मार्कशीट पर ऐसे कुछ अन्य संक्षिप्त अक्षर जोड़े गए हैं। मार्कशीट लिखे ऐसे ही कुछ संक्षिप्त अक्षर हैं- RT, RW, RL, P, C आदिय। आइये जानें क्या हैं इनके अर्थ?
इनके अलावा कुछ अन्य संक्षिप्त अक्षर भी हैं, जिनके अलग-अलग अर्थ हैं, जैसे- ABST (एबसेंट यानी अनुपस्थित होना), NE यानी नॉट इलिजिबल, UFM यानी अनफेयर मीन्स, SJD यानी सबज्यूडिस और NR यानी नॉट रजिस्टर्ड। छात्रों को जो मार्कशीट मिलेगा, उसके इंडेक्स में भी इन सबके बारे में विस्तृत जानकारी होगी।