CBSE Single Girl Child Scholarship 2021-22 Registration: सीबीएसई ने सिंगल गर्ल चाइल्ड (इकलौती लड़की संतान) स्कॉलरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। सीबीएसई की इस स्कीम के तहत पात्र छात्राएं, दसवीं के बाद की अपनी पढ़ाई स्कॉलरशिप के सहयोग से पूरी कर सकती हैं। स्कॉलरशिप का फायदा केवल वहीं छात्राएं उठा सकती हैं जो अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं। इसके जरिए छात्राएं 11 वीं और 12 वीं की पढ़ाई कर सकती हैं।
क्या है स्कीम
CBSE Scholarship Scheme For Single Girl Child (स्कॉलरशिप स्कीम फॉर सिंगल गर्ल चाइल्ड) उन छात्राओं के लिए होती हैं, जो अपनी माता-पिता की इकलौती संतान हैं। साथ ही उन्हें 10 वीं पास होना जरूरी है। और उन्हें कम से कम 60 फीसदी अंक मिला हो। इसके अलावा जिस स्कूल में वह पढ़ाई कर रही हैं, उसकी मासिक ट्यूशन फीस 1500 रुपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। लड़कियों को स्कॉलरशिप 2 साल तक दी जाती है। हालांकि 11 वीं के बाद 12 वीं के लिए स्कीम लाभ लेने के लिए 11 वीं में 50 फीसदी या उससे ज्यादा अंक पाना जरूरी है।
स्कीम का फायदा एनआरआई छात्राएं भी उठा सकती हैं। उसके लिए स्कूल फीस अधिकतम 6000 रुपये मासिक से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
ये भी पढ़ें : CBSE Class 10, 12 Term 1 Result 2021-22: सीबीएसई कक्षा 10, 12वीं टर्म 1 परिणाम, ऐसे करें चेक
कैसे करें आवेदन
स्कॉलरशिप के लाभ लेने के लिए सबसे पहले सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होता है। होमपेज में स्कॉलरशिप का एक टैब होता है। जिस पर क्लिकर स्कीम की लिंक जाया जा सकता है। लिंक पर क्लिक करके फॉर्म डाउनलोड करना होगा और बताए गए निर्देश के अनुसार उसे भरकर सबमिट करना होता है। इस बार आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 जनवरी 2022 है।
ये भी पढ़े: CBSE Class 10, 12 Term 1 Result: सीबीएसई टर्म 1 में नहीं होगा कोई फेल, जारी किए जाएंगे केवल अंक पत्र
साथ ही छात्राओं के आवेदन का वैरिफिकेशन स्कूल के स्तर पर किया जाना जरूरी है। इसके लिए स्कूल 31 दिसंबर 2021 से 25 जनवरी 2022 तक आवेदन का वैरिफिकेशन कर सकेंगे।