CBSE Term 1 Exam Answer Key Update: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) देशभर में टर्म 1 बोर्ड एग्जाम के तहत 10वीं, 12वीं परीक्षा आयोजित कर रहा है। कक्षा 10 के बोर्ड पेपर समाप्त हो चुके हैं, वहीं कक्षा 12वीं के कुछ पेपर बचे हुए हैं। ऐसे में बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर एक महत्वपूर्ण नोटिस जारी कर बड़ा बदलाव किया है, जिसमें बचे पेपरों के लिए कई नियमों को संशोधित किया गया है।
उसी दिन नहीं होगा मूल्यांकन
सीबीएसई ने उसी दिन मूल्यांकन को आज यानी 16 दिसंबर से रद्द करने का फैसला लिया है और कहा है कि सीबीएसई आंसर की जारी नहीं करेगा।
सीबीएसई टर्म 1 बोर्ड परीक्षा के बीच इतने बड़े बदलाव को लेकर लोग चकित हैं, परीक्षार्थी से लेकर स्कूल के शिक्षक इस बदलाव के पीछे कारण को लेकर हैरान हैं। आपको बता दें भले ही सीबीएसई ने कारणों का हवाला देते हुए आधिकारिक तौर पर कोई बयान जारी नहीं किया है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक इस बदलाव के पीछे बहुत बड़ा कारण है।
इसलिए बोर्ड ने लिया एक्शन
सूत्रों के मुताबिक, शिक्षक पेपर शुरू होने से पहले आंसर की की मदद से बच्चों को उत्तर बता देते थे। ऐसी रिपोर्ट भी है जिसमें कुछ शिक्षक पेपर शुरू होने से पहले पेपर हल कर बच्चों के साथ उत्तर साझा कर देते थे। बताया जा रहा है कि बोर्ड ने सुबह 10 से 11 बजे के बीच प्रश्न पत्र जारी करना स्थगित कर दिया है। हालांकि बोर्ड की तरफ से इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, यह जानकारी सूत्रों द्वारा साझा की गई है।
Official notice from CBSE on Term 1 exams
सीबीएसई टर्म 1 बोर्ड: 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के नियमों में हुआ संशोधन
सीबीएसई टर्म 1 बोर्ड परीक्षा 2021-22 संशोधित नियम आज से यानी 16 दिसंबर 2021 से 30 दिसंबर 2021 तक 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए प्रभावी होंगे। इस बार सीबीएसई ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए तथा अधिक कड़ाई के लिए परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाकर 14000 कर दी है।