CBSE 10th, 12th Term 2 Admit Cards 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, CBSE की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं के टर्म 2 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। ई-परीक्षा पोर्टल पर अधिसूचना के अनुसार, सीबीएसई कक्षा 10 और 12 के प्रवेश पत्र स्कूलों द्वारा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in से ऑनलाइन डाउनलोड किए जा सकते हैं। टर्म 2 की परीक्षा का आयोजन 26 अप्रैल, 2022 से किया जाएगा। ये ऑफलाइन मोड में होंगे। सीबीएसई 10वीं और 12वीं के एडमिट कार्ड 2022 केवल स्कूलों के एफिलेशन नंबर उपयोग करके डाउनलोड किया जा सकता है। सूचना के मुताबिक सीबीएसई टर्म 2 के एडमिट कार्ड केवल स्कूलों द्वारा डाउनलोड किए जा सकते हैं। इसे बाद में सभी छात्रों को वितरित किए जाएंगे। ऐसे में एडमिट कार्ड हासिल करने के लिए स्टूडेंटस को अपने स्कूल अधिकारियों से संपर्क करना होगा।
CBSE Term 2 Exam Admit Card 2022 Download Direct link
ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड
DIrect Link for CBSE 10th, 12th, Term2 Admit Card 2022
ये होगा परीक्षा का पैटर्न
सीबीएसई टर्म 2 की परीक्षा 50 प्रतिशत पाठ्यक्रम के आधार पर आयोजित की जाएगी। टर्म 2 के पेपर में ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव दोनों प्रश्न होंगे। इनमें केस-आधारित, स्थिति-आधारित, ओपन-एंडेड शॉर्ट आंसर और लॉन्ग आंसर टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे। पेपर को हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा।