CBSE Term 2 Exams 2022: कल से शुरू होंगे सीबीएसई टर्म 2 एग्‍जाम, जानिए पेपर का पैटर्न समेत अन्‍य जरूरी डिटेल

एजुकेशन
Updated Apr 25, 2022 | 20:27 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

CBSE Term 2 class 10 and 12th Exams 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड CBSE टर्म 2 की बोर्ड परीक्षाएं 26 अप्रैल से शुरू होंगी। पेपर सुबह 10:30 बजे से शुरू होगा। अधिक जानकारी के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।

CBSE Term 2 Exams 2022
CBSE Term 2 Exams 2022 
मुख्य बातें
  • cbse.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड
  • परीक्षा हॉल में दाखिल होने के लिए एडमिट कार्ड जरूरी
  • सीबीएसई 12वीं की पहली परीक्षा एंटरप्रिन्योरशिप व ब्यूटी एंड वेलनेस का है

CBSE Term 2 class 10 and 12th Exams 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड CBSE के टर्म 2 बोर्ड एग्‍जाम कल यानि 26 अप्रैल 2022 से शुरू होने वाले हैं। इस बार परीक्षाएं परीक्षाएं व्यक्तिपरक होंगी, जबकि टर्म 1 में ये महज एमसीक्‍यू आधारित थे। परीक्षा सुबह 10:30 बजे से शुरू होगी और दोपहर 12:30 बजे तक चलेगी। सीबीएसई 12वीं के छात्रों का पहला पेपर एंटरप्रिन्योरशिप व ब्यूटी एंड वेलनेस का होगा। परीक्षा 15 जून तक चलेगी। 

सीबीएसई 10वीं टर्म-2 की परीक्षा 27 अप्रैल से शुरू होगी, जो 24 मई तक चलेगी। परीक्षा देशभर के विभिन्‍न शहरों में आयोजित होगी। परीक्षा हॉल में दाखिल होने के लिए परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड एवं आइडेंटिटी प्रूफ ले जाना जरूरी होगा। अगर परीक्षार्थियों ने अभी तक इसे डाउनलोड नहीं किया है तो वे सीबीएसई की आधिकारिक साइट से इसे डाउनलोड कर सकते हैं।  

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

  • सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर दिख रहे सीबीएसई टर्म-2 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
  • रोल नंबर और पर्सनल डिटेल्स भरकर सब्मिट करें।
  • एडमिट कार्ड स्‍क्रीन पर दिखाई देखा, इसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट लें। 

कोरोना के चलते दो टर्म में आयोजित हो रहें पेपर 
सीबीएसई बोर्ड ने कोरोना महामारी के चलते 10वीं औेर 12वीं की परीक्षाएं दो टर्म में आयोजित करने का फैसला किया है। टर्म 1 परीक्षा के रिजल्‍ट जारी किए जा चुके हैं। टर्म-1 की परीक्षा  दिसंबर 2021 में हुई थी। अब कल से दूसरे टर्म के एग्‍जाम शुरू होंगे। फाइनल रिजल्ट दोनों परीक्षाओं में मिले मार्क्स के अधार पर तैयार किया जाएगा।
 

अगली खबर