CBSE Term 2 Business Studies Sample Paper: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 17 मई को बिजनेस स्टडीज और बिजनेस एनालिटिक्स विषयों के लिए कक्षा 12वीं की दूसरी बोर्ड परीक्षा आयोजित करेगा। जो छात्र इन परीक्षाओं में शामिल होंगे, वे सीबीएसई की अकादमिक वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर जाकर सिलेबस, सैंपल क्वेश्चन पेपर, मार्किंग स्कीम आदि डाउनलोड कर सकते हैं।
नमूना प्रश्न पत्र यानी सैंपल पेपर के अनुसार, कक्षा 12वीं टर्म 2 की व्यावसायिक अध्ययन परीक्षा में व्यक्तिपरक प्रकार के प्रश्न होंगे। सैंपल पेपर में 12 प्रश्न होते हैं। इसमें 2 अंक वाले 4 सवाल, 3 अंक वाले 4 सवाल और 5 अंक वाले 4 सवाल हैं।
CBSE Term 2 Sample Paper Direct Link: CBSE Class 12 Business Studies sample question paper
दो अंकों के प्रश्न लघु उत्तरीय प्रकार के प्रश्न हैं और जिनका उत्तर 30-50 शब्दों में देना है। तीन अंकों के प्रश्न लघु उत्तरीय प्रकार के प्रश्न हैं और जिनका उत्तर 50-80 शब्दों में देना है। पांच अंकों के प्रश्न दीर्घ उत्तरीय प्रकार के होते हैं और जिनका उत्तर 80-120 शब्दों में देना होता है। बिजनेस स्टडीज का पेपर सुबह 10:30 बजे शुरू होगा। पेपर की अवधि 2 घंटे है।
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2022 में टर्म 2 एग्जाम देने वाले छात्रों को परीक्षा केंद्रों पर एडमिट कार्ड, हैंड सैनिटाइजर ले जाना होगा। सीबीएसई टर्म 2 परीक्षा दिशा निर्देशों के अनुसार, उम्मीदवारों को अपनी नाक, मुंह और मास्क से ढंकना होगा। सीबीएसई टर्म 2 की परीक्षा में बैठने वाले छात्रों को सोशल डिस्टेंसिंग के मानदंडों का पालन करना होगा।