Bank Naukri 2022: सेंट्रल बैंक ने भर्ती के लिए निकाला नोटिफिकेशन, जानिए आवेदन करने का तरीका

Bank Job Vacancy 2022: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की ओर से कई पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं जिसके लिए आवेदन भी आमंत्रित किए गए हैं, निर्धारित योग्यता रखने वाले उम्मीदवार बिना देर किए इसके लिए तुरंत अप्लाई कर सकते हैं।

Central Bank Naukri 2022 Job notification
सेंट्रल बैंक जॉब वैकेंसी नोटिफिकेशन 
मुख्य बातें
  • सेंट्रल बैंक की ओर से स्पेशलिस्ट अफसर पदों पर निकली भर्तियां।
  • योग्य उम्मीदवारों से आधिकारिक वेबसाइट centralbankofindia.co.in पर मांगे गए आवेदन।
  • जानिए बैंक की वैकेंसी से जुड़े डिटेल्स और निर्धारित योग्यता।

Bank Bharti 2022, Central Bank Job 2022: सीबीआई यानी सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CBI) की ओर से स्पेशलिस्ट अफसर पदों पर भर्ती को लेकर एक नोटिफिकेशन यानी अधिसूचना यानी नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसके लिए सभी योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट centralbankofindia.co.in की मदद से 2 मार्च 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे ।

सेंट्रल बैंक के इन पदों पर निकली हैं भर्तियां: सेंट्रल बैंक की भर्ती प्रक्रिया की मदद से इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (आईटी) के अलावा सीनियर मैनेजर के 19 पदों पर भर्तियां की जानी हैं। इस बारे में अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 2 पद, सामान्य वर्ग के 10 पद, अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 1 पद, अन्य पिछड़ा के लिए 5 पद और आर्थिक रूप से कमजोर को लेकर 1 पद शामिल किया गया हैं। इन पद भर्ती के लिए उम्मीदवार चयन ऑनलाइन परीक्षा या पर्सनल इंटरव्यू (पीआई) के आधार पर होगा।

Also Read: JEE Mains 2022: 4 की जगह अब 2 सेशन में ही आयोजित होगी परीक्षा, जेईई मेन्स में बड़ा बदलाव

सेंट्रल बैंक भर्ती (Central Bank Bharti) के लिए ऐसे करें आवेदन: सेंट्रल बैंक के पदों पर भर्ती के लिए सभी योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट centralbankofindia.co.in पर 2 मार्च 2022 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। जनरल कैटेगरी के उम्मीदवार को 850 रुपये आवेदन फीस जमा करनी होगी। इसके अलावा एससी / एसटी और पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवार को 175 रुपए आवेदन शुल्क भी देना होगा।

सेंट्रल बैंक भर्ती के लिए जरूरी योग्यता: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की ओर से पदों पर भर्ती को लेकर उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से कंप्यूटर साइंस / IT / ECA या MCA / M.Sc (IT) / M.Sc. (कंप्यूटर साइंस) से इंजीनियर होना चाहिए। इसके अतिरिक्त इन भर्तियों के लिए उम्मीदवार की निर्धारित आयु 35 साल से ज्यादा ना हो।

अगली खबर