CG TET Answer Key 2022: CG TET की परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर आ रही है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल कल यानी 25 सितंबर 2022 को शिक्षक पात्रता परीक्षा की अस्थायी उत्तर कुंजी जारी कर सकता है। आंसर की जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। यहां आपत्ति दर्ज करवाने के लिए उम्मीदवारों को 3 से 4 दिन का समय दिया जाएगा। बोर्ड आपत्तियों पर समीक्षा करने के बाद फाइनल आंसर की जारी करेगा। फाइनल आंसर की जारी होने के एक से दो दिन के भीतर रिजल्ट जारी कर दिया जाता है।
इस दिन जारी होंगे एपी टीईटी के परिणाम, यहां डाउनलोड करें फाइनल आंसर की
दो पालियों में 1336 केंद्रों पर परीक्षा
इस बार CG TET की परीक्षा 18 सितंबर को दो पालियों में आयोजित की गई थी। पेपर-1 सुबह 9 बजकर 30 मिनट से 12 बजकर 15 मिनट तक आयोजित की गई थी। वहीं दूसरी पाली की परीक्षादोपहर 2 बजे से शाम 4:45 बजे तक निर्धारित थी। बोर्ड द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार पेपर-1 मे कुल 71.63 फीसदी अभ्यर्थी उपस्थित हुए थे, वहीं पेपर-2 में कुल 69.63 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे। सीजी टीईटी की परीक्षा प्रदेश सरकार के कुल 1336 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। रिजल्ट जारी होने के बाद, परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अपने लॉगिन आईडी व पासवर्ड के माध्यम सेनीचे दिए आसान स्टेप के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
CG TET Answer Key 2022, यहां करें डाउनलोड
ध्यान रहे आंसर की के साथ प्रश्न बुकलेट भी उपलब्ध करवा दिया जाएगा। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी आंसर की के माध्यम से अपने अंकों का अनुमान लगा सकेंगे।
बीपीएससी प्री री-एग्जाम को लेकर जरूरी सूचना, शामिल होने वाले उम्मीदवार रखें ध्यान
शिक्षक की भर्ती के लिए पात्र
टीईटी परीक्षा को क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवार राज्य सरकार के प्राइमरी व अपर प्राइमरी विद्यालयों में शिक्षक के पदों पर भर्ती के लिए पात्र माने जाएंगे। बता दें पहले छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा के सर्टिफिकेट की वैधता 7 वर्ष के लिए थी, लेकिन अब इसे आजीवनकाल के लिए वैध कर दिया गया है।