नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ शिक्षा बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे मंगलवार यानी 23 जून को घोषित किए जाएंगे। बोर्ड ने नतीजों को लेकर अधिकारिक सूचना जारी कर दी है। बोर्ड के आधिकारियों के मुताबिक रिजल्ट सुबह 11 बजे घोषित किए जाएंगे। स्टूडेंट्स छत्तीसगढ़ बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाईट cgbse.nic.in या results.cg.gov.in पर देखे जा सकते हैं।
इसके अलावा स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट indiaresults.com, schools9.com, examresults.com जैसी थर्ड पार्टी वेबसाईट पर भी देख सकते हैं। गौर हो कि इस साल करीब 7 लाख स्टूडेंट्स ने बोर्ड परीक्षाएं दी हैं। बोर्ड ने बाकि के पेपरों को रद्द कर दिया था और रिजल्ट के लिए छात्रों की internal assessments पर विचार करने का निर्णय लिया था। स्टूडेंट्स को उनकी internal assessments के हिसाब से बाकि के विषयों में अंक दिए जाएंगे।
छत्तीसगढ़ शिक्षा बोर्ड ने 20 जून को documentation process शुरू कर दिया था। इसके अलावा बोर्ड ने परीक्षा केंद्रों से उत्तर पुस्तिकाओं और प्रश्नपत्रों को जमा कराने की निर्देश भी दिया था। बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के रिजल्ट के लिए उत्तर पुस्तिका की दोबारा जांच (revaluation) और रि-काउंटिंग के लिए पहले ही नोटिस जारी कर दिया था।
बोर्ड की अधिकारिक वेबसाईट के मुताबित, स्टूडेंट्स रिजल्ट घोषित होने के 15 दिनों के अंदर कॉपी की दोबारा जांच के लिए अप्लाई कर सकते हैं। वहीं, जो स्टूडेंट्स recounting or revaluation भरना चाहते हैं, वो निम्न तरीके से भर सकते हैं।
recounting या revaluation के लिए ऐसे करें अप्लाई