CGBSE 10th, 12th Result 2022 Toppers: छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्‍ट हुए जारी, सुमन पटेल ने 10वीं और रितेश कुमार ने 12वीं में किया टॉप

एजुकेशन
Updated May 14, 2022 | 13:30 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

CGBSE Chhattisgarh Board 10th, 12th Result 2022 Toppers: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीजीबीएसई) ने कक्षा 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम जारी कर दिए है। साथ ही टॉपरों की लिस्‍ट भी उपलब्‍ध कराई गई है। इसे आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।

CGBSE 10th, 12th Result 2022 Toppers
CGBSE 10th, 12th Result 2022 Toppers 
मुख्य बातें
  • रायगढ़ की छात्रा ने कक्षा 10वीं में हासिल किए सर्वश्रेष्‍ठ अंक
  • इस बार भी लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया
  • इस साल ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थी परीक्षा

CGBSE 10th, 12th Result 2022 Toppers: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीजीबीएसई) ने कक्षा 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम आज यानि 14 मई, 2022 को जारी कर दिए हैं। दोपहर 12 बजे प्रेस कांफ्रेंस के जरिए नतीजे घोषित किए गए। उम्मीदवार अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर देख सकते हैं। रिजल्‍ट की घोषणा के अलावा टॉपरों की लिस्‍ट भी जारी की गई है। जिसके तहत रायगढ़ से सुमन पटेल और सोनिया बल्ला ने कक्षा 10वीं टॉप किया। वहीं कक्षा 12वीं में रितेश कुमार ने बाजी मारी है। 

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, CGBSE के रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट  cgbse.nic.in पर चेक किए जा सकते हैं। हालांकि अभी सर्वर डाउन होने की वजह से वेबसाइट खुलने में दिक्‍कत आ रही है। मगर परीक्षार्थी जल्‍द ही अपना स्‍कोरकार्ड चेक कर सकेंगे। बता दें कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा 2 मार्च से 30 मार्च तक ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थी। जबकि कक्षा 10 के लिए परीक्षा 3 मार्च से 23 मार्च 2022 तक आयोजित की गई थी।

10वीं कक्षा के टॉपरों की लिस्‍ट 
इस साल रायगढ़ की सुमन पटेल और कांकेर की सोनाली बाला ने 98.67 फीसदी के साथ 10वीं की परीक्षा में टॉप किया है। वहीं, छह छात्रों ने 98.17 फीसदी अंक हासिल कर दूसरा स्थान हासिल किया है। इनमें कवर्धा की आशिफा शाह, राजनांदगांव की दामिनी वर्मा, बिलासपुर की जय प्रकाश, रायगढ़ की मुस्कान अग्रवाल, कांकेर की काहेफ अंजुम और कमलेश सरकार शामिल हैं। 

जानिए कक्षा 12वीं में कौन रहा अव्‍वल 
इस साल 12वीं कक्षा में रितेश कुमार साही ने 95.60 फीसदी अंक हासिल कर टॉप किया है। इस वर्ष कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 79.30 रहा, जो कक्षा 10 के पास से अधिक है। इस बार भी परीक्षा परिणाम में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया। CGBSE कक्षा 12 में 81.15 प्रतिशत छात्राओं ने परीक्षा उत्तीर्ण की है, जबकि केवल 77.03 फीसदी लड़कों ने परीक्षा पास की है।

अगली खबर