CGBSE 10th 12th Supplementary Result 2022 Released: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, रायपुर ने कक्षा 10वीं 12वीं सप्लीमेंट्रीट का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी सीजीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। बता दें सीजीबीएसई ने कक्षा 10वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षाएं 4 जुलाई से 12 जुलाई 2022 तक आयोजित की थी, जबकि 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा 4 जुलाई से 16 जुलाई तक निर्धारित थी। बोर्ड परीक्षा में अपने परिणाम से असंतुष्ट छात्र सप्लीमेंट्री की परीक्षा में शामिल हो सकते थे।
इस बार छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट 14 मई 2022 को जारी किया गया था। परीक्षा में करीब 74.23 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए थे, जिसमें लड़कियों का कुल पासिंग परसेंटेज 78.84% और लड़कों का 69.07 प्रतिशत था। वहीं 12वीं का कुल पासिंग परसेंटेज 79.30 प्रतिशत था। 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षा में करीब डेढ़ लाख छात्र फेल हुए थे। कई अभ्यर्थी अपने मार्क्स बढ़वाने के लिए सप्लीमेंट्री परीक्षा में शामिल हुए थे। ऐसे में अब छात्र नीचे दिए आसान स्टेप के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
Read More - सीयूईटी पीजी 2022 आवेदन में सुधार के लिए कल आखिरी तारीख, ऐसे करें बदलाव
CGBSE 10th 12th Supplementary Result 2022, यहां करें चेक
इस बीच आयोजित की गई थी परीक्षा
छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा इस बार 2 मार्च से 30 मार्च 2022 तक आयोजित की गई थी। 10वीं की बोर्ड परीक्षा में सुमन पटेल ने 98.67 अंक लाकर अपना परचम बुलंद किया था। वहीं कक्षा 12वीं में बालोद के रितेश कुमार साहू ने टॉप किया था।
आज नहीं इस दिन जारी होंगे TS ICET 2022 के परिणाम, icet.tsche.ac.in पर करें चेक
यहां मिलेगी ओरिजिनल मार्कशीट
सप्लीमेंट्री परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि, एक से दो हफ्ते के भीतर ओरिजिनल मार्कशीट छात्रों के संबंधित स्कूल में उपलब्ध करवा दी जाएगी। छात्र स्कूल से अपनी ओरिजिनल मार्कशीट कलेक्ट कर सकेंगे। इस बीच यदि आप किसी दूसरे स्कूल या कॉलेज में दाखिला लेना चाहते हैं तो इंटरनेट पर जारी स्कोर कार्ड से एडमिशन ले सकते हैं।