CGBSE Class 10th 12th Result 2022: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीजीबीएसई) ने कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट आज यानि 14 मई 2022 को जारी कर दिए हैं। इसकी घोषणा दोपहर 12 बजे प्रेस कांफ्रेंस के जरिए की गई। दोनों कक्षाओं के नतीजे साथ में घोषित किए गए हैं। परिणाम को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर लाइव कर दिया गया है। हालांकि तकनीकी कारणों के चलते परीक्षार्थियों को अपना स्कोरकार्ड चेक करने के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा।
रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को CGBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। लॉग इन करने के लिए आवश्यक क्रेडेंशियल जैसे रोल नंबर, पंजीकरण संख्या या सत्यापन कोड दर्ज करना होगा। CGBSE कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा 2 मार्च से 30 मार्च 2022 तक आयोजित की गई थी। वहीं कक्षा 10 की परीक्षा 3 मार्च से 23 मार्च, 2022 तक आयोजित की गई थी। परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक चली थी। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हाल ही में घोषणा की थी जिसके तहत इस वर्ष की कक्षा 10 और 12 के सभी बोर्ड टॉपर्स को मुफ्त में हेलीकॉप्टर की सवारी कराई जाएगी।
CGBSE Class 10th 12th Result 2022 - ऐसे चेक करें परिणाम
Direct Link for - CGBSE Class 10th 12th Result 2022
CGBSE Class 10th 12th Exam - ऑफलाइन मोड में हुई थी परीक्षा
इस साल, कक्षा 10 और 12 की सभी बोर्ड परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थीं। परिणाम एवं स्कोरकार्ड ऑनलाइन चेक किए जा सकते हैं। मेन मार्कशीट स्कूलों से प्राप्त कर सकते हैं। पिछले साल छत्तीसगढ़ में कक्षा 12 के छात्रों ने अपने घरों से बोर्ड परीक्षा दी थी। परीक्षा केंद्रों पर सभी छात्रों को प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिकाएं दी गई और उन्हें प्राप्त होने के 5 दिनों के भीतर जमा करने का निर्देश दिया गया था।