नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है। छत्तीसगढ़ बोर्ड अपनी अधिकारिक वेबसाईट results.cg.gov.in पर मंगलवार सुबह 11 बजे 10वीं-12वीं का रिजल्ट जारी किया। पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी 10वीं और 12वीं के परिणाम एक साथ घोषित किए गए।
स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट indiaresults.com, schools9.com, examresults.com जैसी थर्ड पार्टी वेबसाईट पर भी देख सकते हैं। गौर हो कि इस साल यानी करीब 7 लाख स्टूडेंट्स ने बोर्ड परीक्षाएं दी हैं। 10वीं और 12वीं दोनों परीक्षाओं में करीब सवा सात लाख परीक्षार्थी शामिल हुए हैं। छत्तीसगढ़ में पहली बार 10वीं बोर्ड परीक्षा में बच्चे वोकेशनल कोर्स के लिए आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर अंक दिए जाएंगे, दूसरी तरफ 12वीं बोर्ड परीक्षा में सिर्फ भूगोल विषय के लिए आंतरिक मूल्यांकन ( internal assessments) के आधार पर अंक दिए जाएंगे।
इन वेबसाट पर देख सकते हैं 10वीं और 12वीं के रिजल्ट
CGBSE 10th Result 2020: इस प्रकार देखें रिजल्ट-
CGBSE 12th Result 2020: इस प्रकार चेक करें नतीजे-
गौर हो कि छत्तीसगढ़ में 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में तीन लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए थे। कोरोना वायरस/लॉकडाउन के कारण कई जगह उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में देरी हुई , जिसकी वजह से कई राज्यों में बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट घोषित होने में देरी हुई है।