CGPSC Result 2021: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने सीजीपीएससी राज्य सेवा परीक्षा PCS प्रीलिम्स का परिणाम जारी कर दिया है। ये आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। इसके तहत कुल 2548 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है। प्रारंभिक परीक्षा में चयनित उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। योग्य उम्मीदवारों की सूची सीजीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in से डाउनलोड की जा सकती है। मुख्य परीक्षा 26 से 29 मई तक आयोजित की जानी है।
CGPSC राज्य सेवा मेन्स 2022 परीक्षा के लिए कुल 2548 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। जिन उम्मीदवारों ने प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण की है, उन्हें मुख्य परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा। सीजीपीएससी राज्य सेवा (मेन्स) परीक्षा 26 मई से 29 मई, 2022 तक आयोजित की जाएगी। इस भर्ती परीक्षा के जरिए कुल 171 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
ऐसे चेक करें परिणाम
Direct link to check CGPSC Result 2021
1400 अंकों की होगी परीक्षा
सीजीपीएससी मुख्य परीक्षा 1400 अंकों की होगी। मुख्य परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा, ये 150 अंकों का होगा। सीजीपीएससी ने 15 फरवरी 2022 को प्रारंभिक परीक्षा की आंसर की जारी की थी। इस पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को 21 फरवरी 2022 तक का मौका दिया गया था।