CGPSC State Service Mains Admit Card: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने राज्य सेवा मुख्य परीक्षा व प्रांतीय सिविल सेवा (PCS) मुख्य परीक्षा 2021 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in से अपने कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं। आधिकारिक नोटिस के अनुसार, CGPSC राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 26, 27, 28 और 29 मई, 2022 को आयोजित होने वाली है। ये अंबिकापुर, बिलासपुर, दुर्ग-भिलाई सहित पांच जिलों में होगी।
मुख्य परीक्षा के लिए कुल 2548 उम्मीदवार उपस्थित होंगे। परीक्षा हॉल में एंट्री के लिए उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी समेत पहचान प्रमाण पत्र ले जाना होगा। मालूम हो कि इससे पहले प्रारंभिक परीक्षा 13 फरवरी, 2022 को आयोजित की गई थी। इसमें चयनित उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
direct link to download admit card
जानिए कितने पदों पर होगी भर्ती
CGPSC राज्य सेवा मेन्स परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 1 दिसंबर को शुरू हुई थी, जो 30 दिसंबर 2021 को समाप्त हुई। इस भर्ती अभियान के जरिए विभिन्न विभागों में कुल 171 पदों पर भर्ती की जाएगी। आवेदकों का चयन तीन प्रक्रियाओं के तहत होगा। जिनमें प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार यानि इंटरव्यू शामिल है।