CGBSE Result via SMS: छत्तीसगढ़ बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजे आए, एसएमएस से ऐसे देखें रिजल्ट

CGBSE Result 2020 10th and 12th results via SMS: छत्तीसगढ़ बोर्ड के 10वीं एवं 12वीं रिजल्ट आ गए हैं। अधिकारिक वेबसाइट केअलावा sms के जरिए चेक कर सकते हैं।

Chhattisgarh Board 10th 12th Result 2020 today, Students can check results through SMS
Chhattisgarh Board 10th 12th Result 2020  |  तस्वीर साभार: Representative Image
मुख्य बातें
  • छत्तीसगढ़ शिक्षा बोर्ड ने मंगलवार को 10वीं और 12वीं के नतीजों का ऐलान कर दिया
  • https://results.cg.nic.in/ पर देख सकते हैं नतीजे
  • इस वर्ष भी 10वीं और 12वीं के परिणाम एक साथ घोषित किए गए।

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ शिक्षा बोर्ड ने मंगलवार को 10वीं और 12वीं के नतीजों का ऐलान कर दिया।  गौर हो कि इस साल करीब 7 लाख छात्र-छात्राओं ने बोर्ड परीक्षाएं दी हैं। छत्तीसगढ़ बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाईट cgbse.nic.in या results.cg.gov.in पर 23 जून यानी मंगलवार सुबह 11 बजे 10वीं-12वीं का रिजल्ट जारी किया। पिछले साल की तरह इस वर्ष भी 10वीं और 12वीं के परिणाम एक साथ घोषित किए गए।

बोर्ड ने बाकि के पेपरों को रद्द कर दिया था और रिजल्ट के लिए छात्रों की  इंटरनल एसेसमेंट पर विचार करने का निर्णय लिया था। स्टूडेंट्स को उनकी internal assessments के हिसाब से बाकि के विषयों में अंक दिए जाएंगे। रिजल्ट देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।

SMS द्वारा भी प्राप्त कर सकते हैं रिजल्ट:

इसके 10वीं और 12वीं के छात्र SMS द्वारा भी अपना रिजल्ट पा सकता हैं। इसके लिए 10वीं के छात्र: CG10 अपना रोल नं दर्ज करके इसे 56263 पर भेज दें। वहीं, 12वीं के छात्र: CG12 अपना रोल नं लिखकर इसे 56263 पर भेज दें।

7 लाख छात्रो ने दी बोर्ड की परीक्षा

गौर हो कि 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट  results.cg.nic.in.,  indiaresults.com, schools9.com, examresults.com जैसी थर्ड पार्टी वेबसाईट पर भी देख सकते हैं। इस साल यानी करीब 7 लाख स्टूडेंट्स  ने बोर्ड परीक्षाएं दी हैं। छत्तीसगढ़ में पहली बार 10वीं बोर्ड परीक्षा में बच्चे वोकेशनल कोर्स के लिए आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर अंक दिए जाएंगे, वहीं 12वीं बोर्ड परीक्षा में सिर्फ भूगोल विषय के लिए आंतरिक मूल्यांकन ( internal assessments) के आधार पर अंक दिए जाएंगे।

बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के रिजल्ट के लिए उत्तर पुस्तिका की दोबारा जांच (revaluation) और रि-काउंटिंग के लिए पहले ही नोटिस जारी कर दिया था।

अगली खबर