ICSE, ISC toppers 2020: आईसीएसई, आईएससी 10वीं तथा 12वीं के नतीजे हुए घोषित, इस साल नहीं होगा टॉपर्स का ऐलान

ICSE 10th, ISC 12th Toppers 2020 List: CISCE ने आज ICSE और ISC बोर्ड 2020 के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम जारी कर दिए हैं। बोर्ड ने इस साल टॉपर्स की लिस्ट जारी नहीं करने का फैसला लिया है।

CISCE Decided to Not to release Toppers list for ICSE 10th and ISC 12th 2020
इस साल नहीं होगा आईसीएसई, आईएससी के टॉपर्स का ऐलान 

नई दिल्ली: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन, CISCE ने आज 10वीं और 12 के नतीजे घोषित कर दिए हैं। बोर्ड द्वारा जल्द ही पासिंग परसेंटेज और छात्रों की संख्या का विवरण घोषित किया जाएगा। सभी परीक्षार्थी अपने परिमाणों को CISCE की आधिकारिक साइट cisce.org पर चैक कर सकते हैं। यहां ICSE, ISC Result 2020 चेक करने के लिए यहां क्लिक करें। इसके अलावा, विशेष परिस्थितियों की वजह से  CISCE ने इस वर्ष टॉपर्स की कोई सूची जारी नहीं करने का निर्णय लिया है। सचिव गेरी अराथून ने इसकी पुष्टि की है। बोर्ड ने इस साल भी कोई वीडियो कॉन्फ्रेंस नहीं की।

इस साल ICSE, ISC में कोई टॉपर्स नहीं?
2020 में टॉपर्स की घोषणा नहीं की जाएगी क्योंकि कोरोनोवायरस महामारी के कारण इस साल एग्जाम पूरे नहीं हो सके। जमुनाबाई नरसी स्कूल, जुहू, मुंबई की जूही रूपेश कजारिया और लिटिल फ्लावर कॉन्वेंट स्कूल, मुक्तसर के मनहर बंसल ने 2019 में 99 प्रतिशत रैंक के साथ आईसीएसई परीक्षा में पहली रैंक हासिल की थी।  कक्षा 10 की परीक्षा में 10 छात्रों ने दूसरा और 24 छात्रों ने तीसरा स्थान हासिल किया था।

2019 में इन्होंने किया था टॉप

देवांग कुमार अग्रवाल और विभा स्वामीनाथन ने 400 में से 400 अंकों के साथ आईएससी परीक्षा में टॉप किया था। कक्षा 12 के लिए दूसरे टॉपर ने 400 में से 399 अंक हासिल किए। पिछले साल रिकॉर्ड 2 छात्रों ने आईएससी की परीक्षा में टॉप किया और 100 प्रतिशत अंक हासिल किए और 16 छात्रों ने दूसरा स्थान हासिल किया और 36 उम्मीदवारों ने तीसरी रैंक हासिल की। अधिक संबंधित विवरणों के लिए उम्मीदवार CISCE की आधिकारिक साइट पर जा सकते हैं।

तब लड़कियों ने किया था बेहतर प्रदर्शन

2019 में, CISCE ने ICSE, ISC का परिणाम 7 मई, 2019 को जारी किया था। 2019 में ICSE परीक्षा का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 98.54% और ISC परीक्षा 96.52% रहा था। आईसीएसई और आईएससी दोनों परीक्षाओं में लड़कियों ने बेहतर प्रदर्शन किया। ICSE में लड़कियों का पास प्रतिशत 99.05% और लड़कों का 98.12% था जबकि ISC में लड़कियों का पास प्रतिशत 97.84% और लड़कों का 95.40% था।

अगली खबर