ICSE, ISC Term 2 Admit Card 2022 date: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) जल्द ही ICSE (कक्षा 10) और ISC (कक्षा 12) की टर्म 2 परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा। काउंसिल के मुताबिक वह इस सप्ताह 17 अप्रैल तक एडमिट कार्ड जारी कर सकता है। CISCE के अधिकारी के मुताबिक कक्षा 10, 12 के एडमिट कार्ड 17 अप्रैल तक या अगले सप्ताह तक डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा। इसे आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर उपलब्ध कराया जाएगा। परीक्षा लॉगिन करके प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।
सीआईएससीई की ओर से एग्जाम डेटशीट को लेकर जारी की गई पहले की अधिसूचना के अनुसार आईएससी कक्षा 12 सेमेस्टर 2 की परीक्षाएं 26 अप्रैल से आयोजित की जाएंगी। जबकि आईसीएसई यानि कक्षा 10 की परीक्षाएं 25 अप्रैल, 2022 से शुरू होंगी।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
जानें परीक्षा का समय
पहले जारी कार्यक्रम के अनुसार, आईसीएसई कक्षा 10 की परीक्षा सुबह 10 बजे से और कक्षा 12 की परीक्षा दोपहर 2 बजे से आयोजित की जाएगी। इसके अलावा पेपर को हल करने के लिए एक घंटे 30 मिनट का समय दिया जाएगा। छात्र परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए सीआईएससीई की आधिकारिक वेबसाइट- cisce.org पर विजिट कर सकते हैं।