Civil services 2019 Final Result: महिला शक्ति का बजा डंका, 197 को मिली कामयाबी

एजुकेशन
भाषा
Updated Aug 05, 2020 | 22:49 IST

197 women successful in civil service exam 2019: यूपीएसी 2019 की परीक्षा में कुल 829 प्रतियोगी कामयाब हुए हैं, जिनमें 197 महिलाए हैं।

Civil services 2019 Final Result: महिला शक्ति का बजा डंका, 197 को मिली कामयाबी
829 प्रतियोगियों का अलग अलग सेवाओं के लिए हुआ है चयन 
मुख्य बातें
  • सिविल सेवा परीक्षा 2019 में उत्तीर्ण होने वाले 829 प्रतिभागियों में 197 महिलाएं कामयाब
  • 2018 के सिविल सेवा परीक्षा में 759 प्रतिभागी उत्तीर्ण हुए थे जिसमें 577 पुरूष और 182 महिलाएं
  • सिविल सेवा परीक्षा 2019 का परिणाम मंगलवार को घोषित हुआ था

नयी दिल्ली। देश की प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा 2019 में उत्तीर्ण होने वाले 829 प्रतिभागियों में 197 महिलाओं ने अपना स्थान बनाया । अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी ।सिविल सेवा परीक्षा में उत्तीर्ण होने वली महिलाओं की संख्या वर्ष 2018 की तुलना में थोड़ी अधिक है।अधिकारियों ने बताया कि भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) सहित सिविल सेवा परीक्षा 2019 के जरिये 829 प्रतिभागी चुने गए जिसमें 632 पुरूष और 197 महिला शामिल हैं ।

हरियाणा के प्रदीप सिंह बने टॉपर
सिविल सेवा परीक्षा 2019 का परिणाम मंगलवार को घोषित हुआ था ।परीक्षा में आईआरएस अधिकारी प्रदीप सिंह ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया जबकि प्रतिभा वर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । जतिन किशोर को सिविल सेवा परीक्षा 2019 में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ ।वर्ष 2018 के सिविल सेवा परीक्षा में 759 प्रतिभागी उत्तीर्ण हुए थे जिसमें 577 पुरूष और 182 महिलाएं शामिल थी।

2018 की तुलना में महिलाओं का चयन में इजाफा
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) पिछले कुछ वर्षो से सिविल सेवा परीक्षा के लिये अपनी अधिसूचना में कहता रहा है, ‘‘ सरकार महिला कार्यबल के लिए प्रयासरत है जो लैंगिक संतुलन को प्रदर्शित करती है और महिला उम्मीदवारों को आवेदन के लिये प्रेरित करती है। ’’सिविल सेवा परीक्षा हर साल तीन चरणों में आयोजित की जाती है जिसमें प्रारंभिक, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार शामिल होता हैं. इसमें चयनित उम्मीदवार प्रतिष्ठित लोक सेवा में योगदान करते हैं ।

2019 में कुल 829 प्रतिभागियों का हुआ चयन
यूपीएससी के अनुसार, कुल 829 प्रतिभागियों की भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस), भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) सहित अन्य सिविल सेवाओं के लिए अनुशंसा की गई है। कुल उत्तीर्ण प्रतिभागियों में 304 सामान्य श्रेणी, 78 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस), 251 अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), 129 अनुसूचित जाति, 67 अनुसूचित जनजाति श्रेणी के हैं । 182 अन्य प्रतिभागियों को आरक्षित (रिजर्व) सूची में रखा गया है।

अगली खबर