UGC-NET exam postponed: कोविड-19 महामारी का असर, यूजीसी नेट परीक्षा स्थगित

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने यूजीसी नेट पर स्थगित कर दी है।

COVID-19 pandemic effect, UGC NET exam postponed
यूजीसी नेट परीक्षा स्थगित 
मुख्य बातें
  • यूजीसी नेट 2 से 17 मई तक होनी थी
  • उम्मीदवारों और परीक्षा अधिकारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्थगित करने का फैसला लिया गया
  • परीक्षा की संशोधित तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' की मंगलवार को घोषणा की कि COVID-19 महामारी की स्थिति को देखते हुए UGC-National Eligibility Test (NET) दिसंबर 2020 की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। UGC-NET परीक्षा 2 मई से 17 मई तक आयोजित होने वाली थी।

पोखरियाल ने ट्वीट किया कि COVID-19 के प्रकोप के दौरान उम्मीदवारों और परीक्षा अधिकारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, मैंने @DG_NTA को UGC-NET दिसंबर 2020 सायकल (मई 2021) परीक्षा को स्थगित करने की सलाह दी है। 

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) के आदेश के अनुसार, संशोधित तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी। परीक्षा से कम से कम 15 दिन पहले तारीख का ऐलान किया जाएगा।  NTA ने अपने आदेश में कहा कि कोविड-19 महामारी की वर्तमान स्थिति को देखते हुए और उम्मीदवारों एवं परीक्षाकर्मियों की सुरक्षा के मद्देनजर यूजीसी-नेट परीक्षा को स्थगित करने का फैसला किया गया है।
 

अगली खबर