CSBC Bihar Police Constable 2021 Notification: बिहार पुलिस में कॉन्सटेबल 2021 की लिखित परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। केंद्रीय कॉन्सटेबल चयन बोर्ड (सीएसबीसी) ने बिहार पुलिस कॉन्सटेबल फिजिकल एलिजिबिलिटी टेस्ट (PET) 2021 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य उम्मीदवार सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्सटेबल (CSBC) की आधिकारिक वेबसाइट csbs.bih.nic.in पर जाकर नोटिस देख सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से बिहार पुलिस में कॉन्सटेबल के कुल 8,415 रिक्तियों को भरा जाएगा।
सीएसबीसी द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक बिहार पुलिस कॉन्सटेबल के लिए फिजिकल एलिजिबिलिटी टेस्ट (PET) 28 जनवरी 2022 को आयोजित की जाएगी। पीईटी के लिए उम्मीदवारों का चयन 14 मार्च और 21 मार्च 2021 को किया गया था, इसका रिजल्ट 6 दिसंबर 2021 को घोषित किया गया था।
जल्द जारी किया जाएगा एडमिट कार्ड:
बता दें बोर्ड द्वारा पीईटी के लिए एडमिट कार्ड 5 जनवरी 2022 को जारी किया जाएगा। परीक्षा की तारीख, समय, केंद्र आदि का विवरण प्रवेश पत्र में दिया जाएगा।
पीईटी के आधार पर तैयार की जाएगी अंतिम मेरिट लिस्ट:
सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्सटेबल (सीएसबीसी) द्वारा इस भर्ती प्रक्रिया का आयोजन बिहार पुलिस कॉन्सटेबल के 8,415 रिक्तियों को भरने के लिए किया जा रहा है। लिखित परीक्षा के बाद शारीरिक माप और दक्षता परीक्षा (पीईटी) के आधार पर अंतिम मेरिस्ट लिस्ट तैयार की जाएगी।