CSIR UGC NET 2021: Council of Scientific and Industrial Research University Grant Commission National Eligibility Test or CSIR UGC NET 2021 exam dates नेशनल टेस्टिंग एजेंसी या NTA द्वारा निर्धारित कर दी गई हैं। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि संयुक्त सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा 2021 (Joint CSIR UGC NET Exam) के लिए परीक्षा तिथियों को पुनर्निर्धारित यानी रिशिड्यूल किया गया है। उम्मीदवार परीक्षा के बारे में अधिक जानकारी nta.ac.in और csirnet.nta.nic.in पर प्राप्त कर सकते हैं।
NTA Official Notification के अनुसार, परीक्षा तिथियों को रिशिड्यूल इसलिए क्योंकि ऐसी उम्मीदवारों की मांग थी। बता दें, अभी तक 5 और 6 फरवरी, 2022 को परीक्षा का आयोजन किया जाना था। नई तिथियां नीचे हैं-
CSIR UGC NET 2021 Date (New and Old)
इससे पहले यानी पुराने शिड्यूल के अनुसार, 29 जनवरी, 5 फरवरी और 6 फरवरी, 2022 को परीक्षा का आयोजन किया जाना था, लेकिन रिशिड्यूल होने के बाद अब परीक्षाएं 29 जनवरी, 15 फरवरी-18 फरवरी, 2022 को आयोजित की जाएंगी।
CSIR UGC NET Exam का आयोजन दो शिफ्ट में किया जाएगा, पहली शिफ्ट सुबह 9 से 12 बजे तक जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक आयोजित की जाएगी। बता दें, आवेदन प्रक्रिया अब भी चल रही है, इच्छुक उम्मीदवार csirnet.nta.nic.in पर जाकर 3 जनवरी 2022 तक आवेदन फॉर्म जमा कर सकते हैं।
रिशिड्यूल की जरूरत क्यों पड़ी?
पहले परीक्षा 5 और 6 फरवरी, 2022 को होनी थी, लेकिन कुछ प्रमुख परीक्षाओं के साथ टकराव के कारण परीक्षा स्थगित कर दी गई है। इसके अलावा, एनटीए द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार, परीक्षा के लिए पूरी डेटशीट जल्द ही होगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अधिक जानकारी के लिए nta.ac.in snd csirnet.nta.nic.in पर चेक करते रहें।
एडमिट कार्ड सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसे उन्हें परीक्षा हॉल में ले जाने की आवश्यकता होती है। एक बार एडमिट कार्ड जारी हो जाने के बाद, उम्मीदवार अपने क्रेडेंशियल जैसे आवेदन संख्या और पासवर्ड के साथ लॉग इन करके इसे डाउनलोड कर सकेंगे। यदि उम्मीदवारों को कोई संदेह है, तो वे csirnet@nta.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं। उम्मीदवार ध्यान दें कि वे किसी भी प्रश्न के मामले में एनटीए-011-40759000 के हेल्पलाइन नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं।