CTET 2022 Notification Date: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन जल्द ही सीटीईटी के लिए नोटिफिकेशन जारी करने वाला है। कयास लगाया जा रहा है कि बोर्ड अगस्त के पहले सप्ताह तक अधिसूचना जारी कर सकता है। नोटिफिकेशन जारी होने के तुरंत बाद निर्धारित समय के लिए आवेदन विंडो खोल दी जाएगी। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकेंगे। हाल ही में बोर्ड ने सीटीईटी दिसंबर 2022 से संबंधित नोटिफिकेशन जारी किया था, इससे साफ होता है जुलाई 2022 के लिए नोटिफिकेशन जारी होने वाला है। बता दें सीबीएसई हर साल जुलाई और दिसंबर में दो बार सीटेट की परीक्षा आयोजित करता है।
इससे पहले सीटीईटी परीक्षा दिसंबर 2021 में आयोजित की गई थी। यहां पेपर 1 और पेपर 2 के लिए कुल 27 लाख 73 हजार 676 अभ्यर्थियों ने अपना पंजीकरण करवाया था, जिसमें 6 लाख 65 हजार 536 उम्मीदवार परीक्षा में सफल हुए थे। बता दें सीटीईटी की मान्यता अब सात वर्ष से बढ़ाकर आजीवन कर दी गई है। इसमें सफल होने वाले उम्मीदवार सीबीएसई के सरकारी स्कूलों के साथ केंद्रीय व नदोदय विद्यालय में प्राइमरी व अपर प्राइमरी स्कूलों में शिक्षक की भर्ती के लिए पात्र माने जाते हैं। यहां देखें आवेदन से संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी।
Read More - इस दिन जारी होंगे यूजीसी नेट 2022 एडमिट कार्ड, ugcnet.nta.nic.in पर करें डाउनलोड
CTET 2022 Notification, ऐसे करें आवेदन
सीटीईटी परीक्षा क्वालीफाई करने के लिए किसी भी अभ्यर्थी को न्यूनतम अंक प्राप्त करना अनिवार्य होता है। अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को प्रत्येक विषय में कम से कम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होता है। वहीं, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को कम से कम 55 प्रतिशत अंक प्राप्त करना होता है। हालांकि इस बार इसमें बदलाव किया जा सकता है।
कल इस समय जारी होगी रीट 2022 उत्तर पुस्तिका, नहीं होगी रिजल्ट में देरी
पेपर 1 और पेपर 2
केंद्रीय माध्य्मिक शिक्षा बोर्ड केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए दो पेपर आयोजित करता है। जो अभ्यर्थी कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाना चाहते हैं, उनके लिए पेपर-1 अनिवार्य होता है, कक्षा 6 से 8वीं तक पढ़ाने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए पेपर-2 अनिवार्य होता है। वहीं ऐसे उम्मीदवार जो कक्षा 1 से 8वीं तक पढ़ाना चाहते हैं उनके लिए पेपर 1 और पेपर 2 दोनों जरूरी होता है।