CTET July Exam 2022 Notification Date: सीबीएसई द्वारा आयोजित सीटीईटी जुलाई परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जल्द जारी हो सकता है। पहले सीबीएसई 15 मई तक सीटीईटी के लिए नोटिफिकेशन जारी करने वाला था लेकिन अब इसमें देरी हो रही है। नोटिफिकेशन जारी होते ही आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। उम्मीदवार सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद उम्मीदवार नीचे दिए आसान स्टेप्स के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी ने किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएशन की हो।
Ctet Notification 2022 How to Check
बता दें कि सीटीईटी परीक्षा केंद्र और राज्य की शिक्षक भर्ती में शामिल होने के लिए कराई जाती है। सीटेट क्वालीफाई उम्मीदवार ही केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय में शिक्षक के पद पर आवेदन कर सकते हैं। यह शिक्षकों के लिए पात्रता परीक्षा है। सीटीईटी दिसंबर 2021 का रिजल्ट 09 मार्च 2022 को जारी किया गया था, जिसमें करीब 4 लाख से अधिक अभ्यर्थी पास हुए थे।
Ctet Notification 2022
सीबीएसई हर साल जुलाई और दिसंबर में दो बार सीटीईटी परीक्षा आयोजित करता है। एक बार यह जुलाई में होती है जबकि दूसरी बार दिसंबर में। सीबीएसई इसके लिए दो पेपर आयोजित करता है। पेपर-1 उन लोगों के लिए होता है जो कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाना चाहते हैं, वहीं पेपर-2 कक्षा 6 से 8 तक पढ़ाने वाले अभ्यर्थियों के लिए होता होता है। वहीं ऐसे उम्मीदवार जो प्राइमरी और अपर प्राइमरी पढ़ाना चाहते हैं उन्हें पेपर-1 और पेपर-2 दोनों में बैठना अनिवार्य होता है।