CUET PG 2022 Registration date: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) पीजी 2022 के लिए पंजीकरण की तारीख बढ़ा दी है। उम्मीदवार अब 10 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर विजिट करना होगा। सीयूईटी पीजी टेस्ट का आयोजन जुलाई के तीसरे सप्ताह में किया जाएगा।
नई अधिसूचना के मुताबिक ऑनलाइन भुगतान की अंतिम तिथि 11 जुलाई है। वहीं फॉर्म में सुधार के करेक्शन विंडो 12-14 जुलाई (रात 11:50 बजे) तक खुली रहेगी। CUET PG का आयोजन केंद्रीय विश्वविद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2022-23 में प्रवेश के लिए किया जाएगा। इस सिलसिले में एनटीए ने एक आधिकारिक नोटिस जारी कर बताया है कि कुल 66 विश्वविद्यालय सीयूईटी-पीजी 2022 स्कोर के माध्यम से पीजी प्रवेश आयोजित करेंगे।
जानिए कैसे करें आवेदन
direct link to check CUET PG notification
इन कॉलेजों में भी मिलेगा प्रवेश
सीयूईटी 2022 परीक्षा के जरिए कई राज्य विश्वविद्यालय, निजी और डीम्ड-टू-बी-विश्वविद्यालय में भी प्रवेश मिलेगा। इसके अलावा छात्रों को फुटवियर डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट में भी इसके जरिए एडमिशन मिल सकेगा। CUET-PG 2022 परीक्षा तारीख की सटीक जानकारी एवं अन्य डिटेल पंजीकरण विंडो बंद होने के बाद जारी किया जाएगा।