CUET PG Result 2022: सीयूईटी पीजी परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए अहम सूचना है। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA), कॉमन एंट्रेंस युनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्ट ग्रेजुएट (CUET PG Result) का रिजल्ट कल यानी 26 सितंबर 2022 को शाम 4 बजे जारी करेगा। रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारकि वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा। इस बात की जानकारी एनटीए के अध्यक्ष जगदीश कुमार ने ट्वीट कर दी। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि, जो छात्र सीयूईटी पीजी की परीक्षा में उपस्थित हुए थे वो कल शाम 4 बजे तक अपना परिणाम चेक कर सकेंगे। परिणाम घोषित होने के बाद प्रवेश संबंधित अधिक जानकारी के लिए नोटिस जारी किया जाएगा। साथ ही एम जगदीश ने परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को अग्रिम शुभकामनाएं भी दी।
CUET PG Result Direct Link: Click Here
बता दें एनटीए ने 16 सितंबर 2022 को प्रोविजनल आंसर की जारी की थी, यहां आपत्ति दर्ज करवाने के लिए उम्मीदवारों 18 सितंबर तक का समय दिया गया था। वहीं अपत्तियों का निपटारा करने के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने बीते दिन फाइनल आंसर की जारी की थी। इस बार सीयूईटी पीजी की परीक्षाएं 1 सितंबर से 7 सितंबर 2022 तक आयोजित की गई थी। इसके लिए 3 लाख 50 हजार से अधिक उम्मीदवारों ने अपना पंजीकरण करवाया था। परीक्षा देशभर के 500 से अधिक शहरों में आयोजित की गई थी। रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी नीचे दिए आसान स्टेप के माध्यम से परिणाम चेक कर सकते हैं।
ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर निकली बंपर भर्ती, 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट करें आवेदन
CUET PG Result 2022, यहां करें चेक
इस परीक्षा को क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थी राज्य व केंद्र सरकार के विश्वविद्यालयों में पोस्ट ग्रेजुएट एडमिशन के लिए पात्र माने जाएंगे। विश्वविद्यालयों में प्रवेश से संबंधित नोटिफिकेशन जारी होते ही यहां आपको सूचित कर दिया जाएगा, अभ्यर्थी अपना पंजीकरण करवा सकेंगे।