CUET PG Result 2022 at cuet nta nic in: सीयूईटी पीजी का परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी अगले सप्ताह के अंत तक सीयूईटी पीजी का रिजल्ट जारी कर सकता है। रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in, nta.nic.in पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा। बता दें नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने बीते दिन देर रात प्रोविजनल आंसर की जारी किया था। यहां आपत्ति दर्ज करवाने के लिए उम्मीदवारों को 18 सितंबर 2022 तक का समय दिया गया है। परीक्षा में शामिल होने वाले यदि किसी अभ्यर्थी को किसी प्रश्न में संदेह है तो वह इस पर आपत्ति दर्ज करवा सकता है। इसके लिए अभ्यर्थियों को प्रश्वानुसार 200 रुपये का भुगतान करना होगा। ध्यान रहे आपत्ति शुल्क वापस नहीं किया जाएगा।
सीयूईटी पीजी की परीक्षाएं 1 सितंबर से 11 सितंबर 2022 तक आयोजित की गई थी। इसके लिए करीब 6 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने अपना पंजीकरण करवाया था। परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे तक निर्धारित थी, वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की गई थी। इस परीक्षा को क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवार राज्य व केंद्र सरकार के विश्वविद्यालयों में पीजी कोर्सेज के लिए दाखिला ले सकेंगे। रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी अपने लॉगिन क्रेडेंशियल के माध्यम से रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
CUET PG 2022 Answer Key Direct Link: Click Here
CUET PG Result 2022, यहां करें चेक
परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि, आधिकारिक वेबसाइट पर कड़ी नजर बनाए रखें, रिजल्ट जारी होते ही यहां आपको सबसे पहले सूचित किया जाएगा। साथ ही डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करवा दिया जाएगा।
एमपीएससी एसआई मेन्स प्रवेश पत्र mpsc.gov.in पर जारी, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
सीयूईटी यूजी का रिजल्ट जारी
हाल ही में एनटीए ने सीयूईटी यूजी का रिजल्ट जारी किया है। बता दें इसके लिए कुल 14 लाख 90 हजार 293 छात्रों ने अपना पंजीकरण करवाया था, जिसमें से कुल 9 लाख 68 हजार 202 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। वहीं करीब 19 हजार से अधिक उम्मीदवारों के 30 विषयों में 100 परसेंटाइल से ऊपर मार्क्स हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही कि, सीयूईटी पीजी का रिजल्ट भी पिछली बा से अच्छा देखने को मिलेगा।