CUET UG 2022 Result: 15 सितंबर तक जारी होंगे सीयूईटी यूजी के परिणाम, यूजीसी चेयरमैन ने ट्वीट कर दी जानकारी

CUET UG Result 2022 Date, Time: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) 15 सितंबर से पहले सीयूईटी यूजी के परिणाम जारी कर सकता है। इस बात की जानकारी यूजीसी के अध्यक्ष एम. जगदीश कुमार ने दी। साथ ही उन्होंने सबी पंजीकृ विश्वविद्यालयों को यूजी पोर्टल तैयार करने का भी निर्देश दिया। रिजल्ट जारी होने के बाद, परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। 

cuet 2022 result date,cuet result date 2022,cuet 2022 result
यहां चेक करें सीयूईटी यूजी 2022 रिजल्ट 
मुख्य बातें
  • 15 सितंबर तक जारी हो सकता है सीयूईटी यूजी का रिजल्ट।
  • 6 चरणों में आयोजित की गई थी परीक्षा, 12 लाख अभ्यर्थियों ने किया था पंजीकरण।
  • नीचे दिए इस लिंक पर क्लिक कर चेक कर सकेंगे रिजल्ट।

CUET UG Result 2022 Date, Time, Download Here Answer Key: सीयूईटी 2022 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन 15 सितंबर 2022 तक कॉमन युनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट घोषित कर सकता है। इस बात की जानकारी यूजीसी के चेयरमैन एम. जगदीश कुमार ने ट्वीट कर दिया है, उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) 15 सितंबर 2022 तक सीयूईटी यूजी के परिणाम जारी कर सकता है। इसके अलावा उन्होंने सभी पंजीकृत विश्वविद्यालयों को यूजी पोर्टल तैयार रखने का निर्देश भी दिया, क्योंकि रिजल्ट जारी होते ही प्रवेश प्रक्रिया के लिए इसकी जरूरत होगी। परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा, अभ्यर्थी यहां अपना परीक्षा परिणाम चेक कर सकेंगे।

बता दें सीयूईटी की परीक्षाएं कुल 6 फेज में आयोजित की गई थी। फेज 1 के लिए कुल 2 लाख 49 हजार अभ्यर्थियों ने अपना पंजीकरण करवाया था, वहीं फेज 2 के लिए 1.91 लाख, फेज 3 के लिए 1.91 लाख, फेज 4 के लिए 3 लाख 72 हजार, फेज 5 के लिए 2.01 लाख और फेज 6 के लिए कुल 2 लाख 86 हजार छात्रों ने अपना अपना पंजीकर करवाया था। आधिकारिक ट्वीट में साफ तौर पर कहा गया है कि, एनटीए 15 सितंबर तक या फर इससे पहले सीयूईटी यूजी के परिणाम जारी कर सकता है।

आज इस समय जारी होगा रीट का रिजल्ट, शिक्षा विभाग ने बोर्ड को लगाई फटकार

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी पहले ही सीयूईटी यूजी की प्रोविजनल आंसर की जारी कर चुका है। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र 10 सितंबर 2022 तक यहां अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं। आपत्तियों पर समीक्षा करने के बाद एक से दो दिन के भीतर फाइनल आंसर की जारी कर दी जाएगी, इसके तुरंत बाद रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। ध्यान रहे फाइनल आंसर की के आधार पर रिजल्ट तैयार किया जाता है। रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी नीचे दिए आसान स्टेप के माध्यम से अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।

CUET UG Result 2022, यहां करें चेक

  • सबसे पहले CUET UG की आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाएं।
  • होमपेज पर जाकर URT UG Result 2022 लिंक पर क्लिक करें।
  • यहां अपना पंजीकरण संख्या व पासवर्ड दर्ज करें।
  • रिजल्ट आपके स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • नीचे डाउनलोड पर क्लिक कर इसकी एक छायाप्रति निकाल लें।

घोषित हुए एसएससी सिलेक्शन पोस्ट फेज 7 रिजल्ट, डायरेक्ट लिंक से करें चेक

परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्रों से अनुरोध है कि अपना-अपना प्रवेश पत्र संभाल कर रखें। रिजल्ट जारी होते ही पंजीकरण संख्या व पासवर्ड दर्ज कर आप अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। इस परीक्षा को क्वालीफाई करने वाले छात्र राज्य व केंद्र सरकार के कॉलेजों में अंडर ग्रेजुएट कोर्स के लिए दाखिला ले सकेंगे।

अगली खबर