CUET UG Result 2022 : कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट CUET UG 2022 परीक्षा के लिए परिणाम आज 16 सितंबर 2022 को देर रात जारी कर दिए गए हैं। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी NTA ने CUET UG 2022 परीक्षा 2022 के लिए परिणाम सभी उम्मीदवारों के लिए घोषित कर दिए हैं। अब सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर इन्हें चेक कर सकते हैं। परिणाम चेक करने का आसान तरीका और डायरेक्ट लिंक नीचे इस आर्टिकल में दिया गया है।
CUET UG रिजल्ट वेबसाइट लिंक: cuet.samarth.ac.in Result Direct Link
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) के नतीजे घोषित कर दिए हैं, जिसमें लगभग 20,000 उम्मीदवारों ने 30 विषयों में 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं।
CUET UG result 2022: यहां चेक करें रिजल्ट
सभी उम्मीदवारों के लिए सीयूईटी परीक्षा 2022 के लिए परिणाम निम्नलिखित वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिए गए हैं-
Read More- आज cuet.samarth.ac.in पर जारी होगा सीयूईटी यूजी परीक्षा का परिणाम, ऐसे करें चेक
How to Check CUET UG Result 2022: ऐसे चेक करें रिजल्ट
सीयूईटी परीक्षा 2022 का रिजल्ट चेक करने के लिए सभी उम्मीदवारों को यहां दिए स्टेप्स को फॉलो करने की सलाह दी जाती है-
डीयू में एडमिशन प्रक्रिया हुई शुरू
दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने सोमवार, 12 सितंबर को ग्रेजुएशन पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए पोर्टल लॉन्च कर दिया है। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी NTA के अनुसार करीब छह लाख से अधिक उम्मीदवारों ने यूजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए डीयू को अपनी पहली पसंद बताया है। डीयू में एडमिशन के लिए पंजीकरण लिंक अब ugadmission.uod.ac.in पर एक्टिव हो गया है।
Read More- सीयूईटी यूजी परीक्षा का रिजल्ट यहां से करें चेक, देखें अपडेट
बता दें कि CUET UG परीक्षा 2022 जुलाई से अगस्त में 6 चरणों में आयोजित की गई थी। परीक्षा देशभर के 259 शहरों और भारत के बाहर 10 शहरों में 489 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। वहीं बता दें कि परीक्षा के लिए कुल 14,90,000 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है। जिसमें से करीब 60 प्रतिशत उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए हैं।