नई दिल्ली : दिल्ली सरकार के स्कूलों में मंगलवार को नौवीं एवं 11 वीं कक्षा के नतीजे घोषित किए गए। कोविड—19 की दूसरे लहर के आलोक में इन परीक्षाओं को रद्द किए जाने के करीब दो महीने बाद परिणाम घोषित किए गए हैं। शिक्षा निदेशालय के अनुसार नौवीं कक्षा में 2.58 लाख छात्र छात्रायें हैं, इनमें से 2.45 लाख अर्ध वार्षिक परीक्षा में बैठे थे।
अर्ध वार्षिक परीक्षा का प्रदर्शन बना आधार
निदेशालय ने बताया कि परीक्षा के अंतिम परिणाम अर्ध वार्षिक और आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर तय किए गए हैं। इस मूल्यांकन प्रक्रिया के आधार पर 1.97 लाख छात्र छात्रायें नौवीं कक्षा में दिल्ली में उत्तीर्ण हुये हैं। सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि नौवीं कक्षा में 80.3 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। पिछले साल पास का प्रतिशत 65 था जो परियोजना आधारित मूल्यांकन के आधार पर बढ़ कर 85 प्रतिशत पर पहुंच गया।
11वीं कक्षा में उत्तीर्ण छात्रों का प्रतिशत 96.9
इसी प्रकार 11वीं कक्षा में 1.70 लाख छात्र छात्राओं में से 1.69 लाख परीक्षाओं में बैठे और 1.65 लाख उत्तीर्ण हुये हैं। अधिकारी के अनुसार 11वीं कक्षा में उत्तीर्ण छात्रों का प्रतिशत 96.9 है।