Delhi School Class 9, 11 Result 2022: दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने सरकारी स्कूलों की 9वीं और 11वीं क्लास के फाइनल नतीजे घोषित कर दिए हैं। इन परिणामों को आप निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in से चेक कर सकते हैं, साथ ही यहां भी डायरेक्ट लिंक दिया गया है।
किसी टेक्निकल एरर या अन्य किसी कारण से वेबसाइट खुलने में परेशानी (खबर लिखे जाने तक) आ रही है लेकिन आप इन आधिकारिक वेबसाइट -edudel.nic.in और edustud.nic.in को विजिट करते रहें, क्योंकि यह समस्या केवल अस्थायी है, जल्द ही सुचारू रूप से वेबसाइट चलने लगेगी और छात्र अपने दिल्ली सरकारी स्कूलों के 9वें व 11वें कक्षा के परिणाम चेक कर सकेंगे।
उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप की मदद से दिल्ली सरकारी स्कूलों की 9वीं और 11वीं क्लास के फाइनल नतीजे चेक कर सकते हैं। या फिर दिए गए डायरेक्ट लिंक का प्रयोग करें।
Delhi School Class 9, 11 Result 2022 – कैसे जांचें
जो छात्र दिल्ली परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे अब यहां डायरेक्ट लिंक की मदद से परिणाम देख सकते हैं।
Direct Link for Delhi School Class 9, 11 Result 2022
दिल्ली सरकार की कक्षा 9 और 11 की परीक्षाएं अप्रैल के महीने में आयोजित की गई थीं। दिल्ली सरकार की कक्षा 9 और 11 की परीक्षाओं का आयोजन ऑफलाइन मोड में किया गया था। इस दौरान थ्योरी और प्रैक्टिकल परीक्षा में छात्रों के प्रदर्शन के आधार पर 2021-22 के सत्र के लिए दिल्ली कक्षा 9 का परिणाम और कक्षा 11 का परिणाम घोषित किया गया है।
Read More - इसी हफ्ते cgbse.nic.in पर घोषित होंगे सीजीबीएसई 10वीं और 12वीं के परिणाम