DU UG Admissions 2021: दिल्ली यूनिवर्सिटी में कल बंद हो जाएगी आवेदन प्रक्रिया, यह है आवेदन के लिए सीधा लिंक

DU UG Admissions 2021: दिल्ली यूनिवर्सिटी शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए DU UG Admissions प्रक्रिया कल से बंद कर देगा। यह प्रक्रिया 2 अगस्त से चल रही थी, उम्मीदवार du.ac.in के माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं।

DU UG Admissions 2021, du ug admission 2021 application form, दिल्ली यूनिवर्सिटी एडमिशन
DU UG Admissions 2021: डीयू में आवेदन प्रक्रिया कल से बंद (i-stock) 
मुख्य बातें
  • दिल्ली यूनिवर्सिटी में स्नातक कोर्सेज के लिए एडमिशन प्रोसेस कल से बंद हो जाएगी।
  • छात्र आज से कल तक में du.ac.in के माध्यम से यूजी कोर्सेज में एडमिशन के लिए फॉर्म भर सकते हैं।
  • DU UG Admissions के लिए 2 अगस्त से विंडो ओपन थे, जबकि स्नातक कार्यक्रम में एडमिशन के लिए अंतिम तिथि 31 अगस्त, 2021 है।

DU UG Admissions 2021: दिल्ली यूनिवर्सिटी में कल यानी 31 अगस्त​ से अंडरग्रेजुएट के लिए एडमिशन प्रोसेस बंद हो जाएगा। जो छात्र डीयू से अपने वांछित यूजी पाठ्यक्रमों को आगे बढ़ाने के इच्छुक हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

दिल्ली विश्वविद्यालय में विभिन्न स्नातक (यूजी) कार्यक्रमों के लिए आवेदन प्रक्रिया कल, 31 अगस्त को बंद हो जाएगी। जो छात्र डीयू से यूजी पाठ्यक्रमों में एडमिशन लेना चाहते हैं, वे दिल्ली यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। छात्र आवेदन करने से पहले पाठ्यक्रमों के लिए अपनी पात्रता की जांच अवश्य कर लें।

ugadmissions.uod.ac.in

बता दें, यह DU UG Admissions के लिए 2 अगस्त से विंडो ओपन हो गए थे, जबकि स्नातक कार्यक्रम में एडमिशन के लिए अंतिम तिथि 31 अगस्त, 2021 है।

DU UG Admissions 2021 - How To Apply - दिल्ली यूनिवर्सिटी में स्नातक कार्यक्रम में प्रवेश के लिए फॉर्म

  1. दिल्ली यूनिवर्सिटी में स्नातक कार्यक्रम में प्रवेश के लिए आधिकारिक वेबसाइट ugadmissions.uod.ac.in पर जाएं।
  2. यदि पहले से पंजीकृत नहीं है, तो होमपेज के बाएं तरफ मौजद 'नया पंजीकरण/ New Registration' टैब पर क्लिक करें।
  3. लॉगिन विंडो पर, पूछे गए क्रेडेंशियल भरें। इस पेज के सबसे ऊपर Registration for Admission to UG Courses - 2021 लिखा होगा।
  4. सारी जानकारी भरने के लिए नीचे रजिस्टर पर क्लिक करना न भूलें।
  5. अब एडमिशन फॉर्म स्क्रीन पर दिखाई देंगे, यहां विवरण भरें।
  6. इसके बाद, सभी स्कैन किए गए दस्तावेज अपलोड करें।
  7. आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  8. विवरण को ध्यान से पढ़ने और क्रॉस चेक करने के बाद फॉर्म जमा कर दें।
  9. आखिर में प्रिंटआउट लेना न भूलें।

DU UG Admissions 2021 Application Fee - आवेदन शुल्क

यूआर, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी के तहत आने वाले छात्रों के लिए 250 रुपये और एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी छात्रों के लिए 100 रुपये है।

अगली खबर