कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में तबाही मचाई हुई है और भारत भी इससे अछूता नहीं है। देश में लगातार इसके मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है और इसे फैलने से रोकने के लिए देश में लॉकडाउन है, जिसे हाल ही में बढ़ाकर 3 मई, 2020 तक कर दिया गया है।
ऐसे में जाहिर है स्कूल खुलने में भी समय लगेगा ऐसे में जरूरी है कि घर पर रहकर समय ना बर्बाद किया जाए और पढ़ाई शुरू कर दी जाए ताकि आप समय से अपना सिलेबस कवर कर लें। छात्र अपनी पढ़ाई शुरू कर सकें इसलिए उनकी सहूलियत के लिए एनसीईआरटी (NCERT) ने कक्षा 1 से 12वीं तक की सभी किताबें ऑफिशियल वेबसाइट ncert.nic.in. पर अपलोड कर दी है, जहां से छात्र इन्हें मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं।
ऐसे डाउनलोड करें क्लास 1 से 12 तक की किताबें
तो अगर आप भी घर पर रहकर पढ़ाई शुरू करना चाहते हैं तो इन आसान स्टेप्स से किताब डाउनलोड कर अपनी पढ़ाई शुरू कर सकते हैं।