DRDO MTS Exam Date 2021: Defence Research and Development Organisation, Multi Tasking Staff or DRDO MTS Exam Date 2021 जल्द ही घोषित किए जा सकती है। हालिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह संभावना है कि परीक्षा की तारीख की घोषणा नवंबर, 2021 में ही की जाएगी। हालांकि अभी इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। उम्मीदवार संबंधित अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट drdo.gov.in पर परीक्षा तिथियों की जांच कर सकेंगे।
डीआरडीओ एमटीएस परीक्षा तिथि 2021 परीक्षा के आयोजन से कम से कम 20 दिन पहले घोषित होने की संभावना है। यानी अगर नवंबर में तिथियां घोषित हो जाती हैं, तो इसी साल परीक्षा होना तय है।
इससे पहले, DRDO ने एक अधिसूचना जारी करते हुए कहा था कि COVID-19 महामारी के कारण MTS परीक्षा में देरी हुई है।
DRDO MTS परीक्षा तिथि 2021: लेटेस्ट अपडेट drdo mts exam date 2021 latest update
डीआरडीओ एमटीएस परीक्षा 2021 के बारे में
DRDO MTS Exam 2021 कुल 1817 रिक्तियों की भर्ती के लिए आयोजित की जाएगी। इसके लिए नोटिफिकेशन दिसंबर 2019 में ही जारी कर दिया गया था। परीक्षा कुल 90 मिनट की अवधि के लिए ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। स्क्रीनिंग के लिए सीबीटी में ये सेक्शन होंगे - जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग एबिलिटी, जनरल अवेयरनेस एंड क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड एंड न्यूमेरिकल एबिलिटी।