डीयू दाखिलाः दूसरी कट ऑफ के तहत 9700 छात्रों ने आवेदन किया, 2580 का दाखिला मंजूर

एजुकेशन
भाषा
Updated Oct 20, 2020 | 10:28 IST

Admission in Delhi University: दिल्ली यूनिवर्सिटी में दूसरी कट ऑफ सूची के पहले दिन 9700 छात्रों ने आवेदन किया और अबतक 2580 के दाखिले को मंजूरी मिली है।

Admission in Delhi University
अबतक डीयू में 2580 के दाखिले को मंजूरी मिली है 
मुख्य बातें
  • डीयू में 9700 से ज्यादा छात्रों ने आवेदन किया
  • अबतक 2580 के दाखिले को मंजूरी मिली
  • पहली कट ऑफ सूची के तहत लगभग 50 फीसदी सीटें भर चुकी है

नई दिल्ली:  दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में दाखिले के लिए दूसरी कट ऑफ सूची के पहले दिन सोमवार को 9700 से ज्यादा छात्रों ने आवेदन किया।डीयू के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कुल 9785 विद्यार्थियों ने आज आवेदन किया था। अबतक 2580 के दाखिले को मंजूरी मिली है।” दो हजार से ज्यादा छात्रों ने फीस जमा करा दी है।

दिल्ली विश्वविद्यालय ने शनिवार को दूसरी कट ऑफ सूची जारी की थी। कई पाठ्यक्रमों में दाखिले बंद हो रहे हैं और कुछ पाठ्यक्रम में दाखिला लेने के लिए अंकों में मामूली गिरावट देखी गई है।डीयू ने 10 अक्टूबर को पहली कट ऑफ सूची जारी की थी। पहली कट ऑफ सूची के तहत लगभग 50 फीसदी सीटें भर चुकी हैं। विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रमों की 70,000 सीटें हैं। दूसरी कट ऑफ के तहत दाखिला प्रक्रिया सोमवार सुबह 10 बजे शुरू हुई और 21 अक्टूबर तक चलेगी। इस साल कोरोना वायरस महामारी की वजह से दाखिला प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन चल रही है।

अगली खबर