Schools Closed in UP: कोरोना की वजह से यूपी में आठवीं तक के सभी स्कूल 24 मार्च से 31 मार्च तक बंद

एजुकेशन
ललित राय
Updated Mar 23, 2021 | 06:46 IST

देश भर में कोरोना के बढ़ते केस के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला किया है, राज्य के सभी स्कूल 31 मार्च तक बंद रहेंगे।

Schools Closed in UP: कोरोना की वजह से यूपी में आठवीं तक के सभी स्कूल 24 मार्च से  31 मार्च तक बंद
योगी आदित्यनाथ सरकार का फैसला 
मुख्य बातें
  • कोरोना के बढ़ते केस के बीच 8वीं तक के स्कूल 31 मार्च तक बंद
  • योगी आदित्यनाथ सरकार ने ऐहतियातन लिया फैसला

लखनऊ। देशभर में कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों के साथ, उत्तर प्रदेश सरकार ने भी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। आदेश के अनुसार, यूपी में कक्षा 8 तक के सभी स्कूल 24 मार्च, 2021 से 31 मार्च, 2021 तक बंद रहेंगे। यह आदेश उन सभी शिक्षण संस्थानों के लिए है  जिनकी कोई परीक्षा नहीं है और वो 25 मार्च से 31 मार्च तक बंद रहेंगे। 

कोविड की वजह से स्कूल बंद करने का फैसला
कोविड 19 स्थिति को लेकर राज्य में अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री की उच्च स्तरीय बैठक के बाद स्कूलों को बंद करने का निर्णय आया। इसके साथ, यूपी छत्तीसगढ़, राजस्थान, पंजाब, तमिलनाडु आदि राज्यों को मिलाकर फिर से स्कूलों को बंद कर देता है।केंद्र सरकार की अनुमति के बाद, नवंबर 2020 से यूपी के स्कूलों को चरणबद्ध तरीके से फिर से खोल दिया गया। इस वर्ष की शुरुआत से, सभी छात्रों के लिए कक्षाओं की अनुमति दी गई थी।

देश के कई राज्यों में फिर से उछाल पर कोरोना
यह कदम भारत में दैनिक संक्रमण की संख्या में एक और वृद्धि देखने को मिल रहा है। कल देश में 46,951 मामले सामने आए। इनमें से 488 यूपी में बताए गए। यूपी का कुल सक्रिय केस लोड कल की तरह 3036 सक्रिय मामलों में था। कुल 8759 लोगों की मौत हुई है जबकि 5, 95, 743 लोगों की मौत हुई है।

अगली खबर